Sambhal : सम्भल में इंटरनेशनल फ़िल्म के लिए ऑडिशन, मुंबई से आई टीम ने स्थानीय कलाकारों को दिया मौका

यह ऑडिशन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स के लिए बनाई जा रही फ़िल्म ‘मैन हू स्माइल्ड इन पिक्चर्स’ के लिए लिए जा रहे हैं। ऑडिशन टीम के सदस्य और फ़िल्म के निर्माता

Jan 11, 2026 - 22:03
 0  15
Sambhal : सम्भल में इंटरनेशनल फ़िल्म के लिए ऑडिशन, मुंबई से आई टीम ने स्थानीय कलाकारों को दिया मौका
Sambhal : सम्भल में इंटरनेशनल फ़िल्म के लिए ऑडिशन, मुंबई से आई टीम ने स्थानीय कलाकारों को दिया मौका

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल में फिल्म निर्माण को लेकर एक बड़ी पहल देखने को मिली है। मुंबई से आई एक फिल्म टीम ने 11 जनवरी से सम्भल में ऑडिशन की शुरुआत की है। यह ऑडिशन सरथल चौकी के सामने स्थित श्री माथुर वैश्य धर्मशाला में आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं, कलाकारों और आम लोगों ने प्रतिभाग किया।यह ऑडिशन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स के लिए बनाई जा रही फ़िल्म ‘मैन हू स्माइल्ड इन पिक्चर्स’ के लिए लिए जा रहे हैं। ऑडिशन टीम के सदस्य और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि यह फ़िल्म एक पारिवारिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई जाएगी जो असल ज़िंदगी में कम हँसता है लेकिन तस्वीरों में मुस्कुराता नज़र आता है। अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि टीम का उद्देश्य सम्भल के स्थानीय कलाकारों को मंच और एक्सपोज़र देना है।थिएटर बैकग्राउंड, सोशल मीडिया इनफ़्लुएंसर्स और आम लोग सभी को मौका दिया जा रहा है ताकि फ़िल्म में वास्तविकता और ज़मीन से जुड़ाव दिखाया जा सके। ऑडिशन 18 जनवरी तक चलेंगे। इसके बाद फरवरी महीने में फ़िल्म की शूटिंग की तैयारियों के साथ दोबारा टीम सम्भल आएगी और शूटिंग की शुरुआत होगी। खास बात यह है कि इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग सम्भल में ही की जाएगी। अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस फ़िल्म के लिए बच्चों से लेकर 70 वर्ष तक के सभी उम्र के लोगों का चयन किया जा रहा है। यहाँ तक कि एक महीने के बच्चे की भी आवश्यकता है। उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है, हर वर्ग के लोग ऑडिशन दे सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि वह मुंबई से हैं और कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज़ और फ़िल्मों जैसे जामताड़ा, कालकूट, मर्डर इन माहिम आदि में काम कर चुके हैं। यह उनकी पहली फ़िल्म है जिसे वे स्वयं निर्माता के रूप में बना रहे हैं। स्थानीय स्तर पर इस ऑडिशन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इसे सम्भल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

Also Click : मुंबई पुलिस की डिजिटल ट्रैकिंग से उत्तर प्रदेश में छिपे 1650 चोरी और गुम मोबाइल फोन बरामद, कीमत करीब दो करोड़ रुपये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow