Sambhal : बर्क के तल्ख तेवर – प्रेस वार्ता में बीजेपी नेताओं के बयानों पर करारा पलटवार

सांसद बर्क ने कहा कि “आई लव मौहम्मद” अल्फ़ाज़ गलत नहीं हैं। इससे किसी की आस्था प्रभावित नहीं होती। उन्होंने बरेली में मजलूमों को जेल में डालने और बुलडोजर का

Oct 2, 2025 - 22:14
 0  83
Sambhal : बर्क के तल्ख तेवर – प्रेस वार्ता में बीजेपी नेताओं के बयानों पर करारा पलटवार
जियाउर्रहमान बर्क, सपा सांसद सम्भल

Report : उवैस दानिश, सम्भल

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने आवास दीपा सराय पर प्रेस वार्ता कर कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिए। उन्होंने "आई लव मौहम्मद" विवाद, बुलडोजर कार्रवाई, अयोध्या मस्जिद, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और आचार्य प्रमोद कृष्णम् समेत विभिन्न नेताओं के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सांसद ने कहा कि देश को बांटने वाली भाषा बंद होनी चाहिए और संविधान की मूल भावना के साथ सभी धर्मों को साथ लेकर चलना होगा।

  • "आई लव मौहम्मद" विवाद पर बयान

सांसद बर्क ने कहा कि “आई लव मौहम्मद” अल्फ़ाज़ गलत नहीं हैं। इससे किसी की आस्था प्रभावित नहीं होती। उन्होंने बरेली में मजलूमों को जेल में डालने और बुलडोजर कार्रवाई को गलत ठहराया। सांसद ने कहा कि सजा देने का अधिकार केवल न्यायालय का है।

  • अयोध्या मस्जिद विवाद पर विनय कटियार को घेरा

पूर्व सांसद विनय कटियार के बयान पर कि मुसलमानों को अयोध्या छोड़ना होगा, सांसद बर्क ने पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमान अयोध्या और देश नहीं छोड़ेंगे। कटियार का बयान असंवैधानिक है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

  • साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर तीखा हमला

मंदिरों के आसपास दूसरे धर्म के प्रसाद बेचने वालों की पिटाई के साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सांसद ने कहा कि यह देश को भटकाने की राजनीति है। शिक्षा, नौकरी और स्वास्थ्य की बात छोड़कर ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। उन्होंने साध्वी प्रज्ञा को "अस्तित्व खत्म होने के बाद खुद को हाईलाइट करने की कोशिश" करने वाला बताया।

  • आचार्य प्रमोद कृष्णम् पर मानहानि केस की चेतावनी

आचार्य प्रमोद कृष्णम् द्वारा उन्हें "रावण और आतंकवादियों का रिश्तेदार" कहने पर सांसद ने गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वह मानहानि का मुकदमा करेंगे। उन्होंने कहा कि 40 करोड़ मुसलमानों को आतंकवादी कहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • देश में भाईचारा बनाए रखने की अपील

सांसद बर्क ने कहा कि दशहरा की तरह लोगों को अपने दिलों से भी रावण को जलाना चाहिए। हमारा मजहब पड़ोसी का ख्याल रखने और सभी धर्मों के साथ शांति से रहने का पैगाम देता है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए सबको मिलकर काम करना होगा और जो देश को बांटते हैं उनका बहिष्कार होना चाहिए।

  • राहुल गांधी पर गोली मारने की धमकी पर प्रतिक्रिया

एबीवीपी के पूर्व नेता पिंटू महादेव के राहुल गांधी को गोली मारने वाले बयान पर सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों पर कानूनन कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करे।

  • आरएसएस पर तंज

सांसद ने कहा कि आरएसएस की कथनी और करनी में फर्क है। उनके प्रमुख कहते हैं शिवलिंग मत ढूंढो, लेकिन उनके ही लोग इसको मुद्दा बना रहे हैं। यह संगठन के अनुशासन पर सवाल खड़ा करता है।

  • अखिलेश यादव के रामपुर दौरे पर टिप्पणी

आठ अक्टूबर को अखिलेश यादव के आज़म खान से मिलने आने पर उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं, अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी है। उनका आना खुशी की बात है। आज़म खान पार्टी से नाराज़ नहीं हैं, अगर कोई बात है तो बैठकर सुलझा लेंगे।

कुल मिलाकर सांसद बर्क की प्रेस वार्ता में तल्खी साफ झलकी। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को बांटने की कोशिश करने वालों को रोकना होगा और सबको मिलकर तरक्की की राह पर काम करना चाहिए।

Also Click : Hardoi : हरदोई में अग्रवाल धर्मशाला में भव्य डांडिया नाइट महोत्सव का आयोजन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow