Sambhal news: संगीत सोम देखता है एक आँख से दूसरी आँख बन्द: मौलाना मौहम्मद मियाँ
मौलाना ने कहा कि संगीत सोम विवादित बयान देने को मशहूर हैं जो एक आंख से देखता है.....
रिपोर्ट - उवैस दानिश
सम्भल। वक्फ बिल की मुखालफत करने वाले मौलानाओं को अनपढ़ गंवार बताने वाले बीजेपी नेता संगीत सोम के बयान पर सम्भल के मौलाना ने पलटवार किया है मौलाना ने कहा कि संगीत सोम विवादित बयान देने को मशहूर हैं जो एक आंख से देखता है उसकी दूसरी आंख बंद होती है संगीत सोम ने विवादित बयान देकर अच्छा नहीं किया।
संगीत सोम के बयान पर पलटवार करते हुए सम्भल के मौलाना मौहम्मद मियां ने कहा है कि पार्लियामेंट्री कमेटी में भी वक्फ बिल के पक्ष और विपक्ष के लोग मौजूद हैं संगीत सोम को इस संबंध में पार्लियामेंट्री कमेटी से पूछना चाहिए। संगीत सोम पर आरोप लगाते हुए मौलाना ने कहा कि संगीत सोम अपने या अपनी पार्टी के फायदे को कहते हैं जो एक आंख से देखता है उसकी दूसरी आंख बंद होती है। विवादित बयानों से देश का भला होने वाला नहीं है संगीत सोम ने ऐसा बयान दे कर अच्छा नहीं किया।
What's Your Reaction?