Samnbhal News: शरारती तत्वों को एसपी की कड़ी चेतावनी- सम्भल में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च। 

शाही जामा मस्जिद पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम....

Nov 21, 2024 - 19:09
 0  525
Samnbhal News: शरारती तत्वों को एसपी की कड़ी चेतावनी- सम्भल में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च। 
कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सम्भल

उवैस दानिश, सम्भल

दरअसल आपको बता दे कि आज बृहस्पतिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय से मनोकामना मंदिर, जामा मस्जिद , कोट गर्वी, नखासा, आर्य समाज होते हुए शहर की विभिन्न गलियों में पीएसी, आरआरएफ, जनपद के थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया। कल शाही जामा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया साथ ही सम्भल की जनता को सुरक्षा का अभाव कराया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई, डीएम राजेन्द्र पेसिया, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद, सीओ सम्भल अनुज चौधरी, सीओ असमोली आलोक सिद्धू, कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर, असमोली प्रभारी, एसडीएम वंदना मिश्रा, ईओ मणि भूषण सहित पीएसी, आरएफ के जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जनता से अपील करते हुए कहा की अफवाहों पर ध्यान न दें।

Also Read-Sambhal News: सम्भल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी व महमूद मदनी के बयान पर सम्भल के उलेमा की प्रतिक्रिया।

शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरी तरह सहयोग करें शरारती तत्वों पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने कहा कि जुम्मे की नमाज की वजह से धारा 163 लागू है। मदरसा अजमल उल उलूम के उलेमाओं द्वारा अपनी अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने पर थाना सम्भल में दो लोगों पर 151 की कार्यवाही की गई है। कल जुम्मे की नमाज के मद्देनजर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सम्भल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।