Sambhal : ग्राम लहरा कमंगर में सफाई व विकास कार्यों को लेकर विवाद, डीपीओ ने किया निरीक्षण

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) महेश कुमार ने गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गांव में कई जगह नालियां जाम पाई गईं औ

Sep 27, 2025 - 21:57
 0  209
Sambhal : ग्राम लहरा कमंगर में सफाई व विकास कार्यों को लेकर विवाद, डीपीओ ने किया निरीक्षण
Sambhal : ग्राम लहरा कमंगर में सफाई व विकास कार्यों को लेकर विवाद, डीपीओ ने किया निरीक्षण

Report : उवैस दानिश, सम्भल

विकासखंड पंवासा के ग्राम लहरा कमंगर में सफाई और विकास कार्यों को लेकर ग्रामवासियों और ग्राम प्रधान के बीच विवाद सामने आया है। ग्रामीण फैजान ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल पूरे होने को हैं, लेकिन ग्राम प्रधान ने कोई विकास कार्य नहीं कराया।गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। फैजान का दावा है कि गांव में लगभग डेढ़ सौ लोग मलेरिया से पीड़ित हैं। उन्होंने साफ-सफाई, खराब रास्तों की मरम्मत और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।इस पर ग्राम प्रधान पति मोहम्मद हाशिम ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शिकायत झूठी और राजनीतिक है। उन्होंने कहा, "जांच टीम आई थी, जिसने सब कुछ सही पाया। सिर्फ एक-दो नालियां रह गई हैं जो अभी बनी नहीं हैं। ये हमारे मुखालिफ लोग हैं जो बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।"शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) महेश कुमार ने गांव का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि गांव में कई जगह नालियां जाम पाई गईं और गंदगी भी फैली हुई है। कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी गई।डीपीओ ने कहा कि यदि जलभराव को तालाब से जोड़ा जाए तो समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। डीपीओ ने यह भी बताया कि दो जगह रास्तों का निर्माण होना है और ग्राम सचिव को निर्देश दिया गया है कि इसे अगली कार्य योजना में शामिल किया जाए।निरीक्षण के दौरान एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर में पहली तारीख को शादी है, लेकिन सड़क निर्माण न होने से परेशानी हो रही है। इस पर ग्राम सचिव ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में सड़क का काम पूरा करा दिया जाएगा।

Also Click : झांसी के सीपरी बाजार में ज्वेलरी शॉप से 50 हजार की सोने की अंगूठी चोरी, शातिर जोड़े ने CCTV के सामने रची साजिश, पुलिस तलाश में जुटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow