Sambhal News: गणतंत्र दिवस के दिन पैदा हुई बेटी, नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर रखा मां का नाम
पिता श्यामपाल ने बताया कि सिल्वेन्ज़ा हॉस्पिटल में मेरी बेटी पैदा हुई है मैने अपनी बेटी का नाम हीराबेन रखा है क्योंकि ये नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ का नाम था। मोदी जी अच्छा ..

Report: उवैस दानिश, Sambhal
By INA News Sambhal.
जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा है वही यूपी के Sambhal जिले में एक परिवार में बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची के पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के नाम पर नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर अपनी बेटी का नाम हीराबेन रख दिया। आपको बताते चलें कि थाना कैला देवी के ग्राम अजरा में रहने वाले श्याम बाबू का विवाह ढाई साल पहले अमरोहा की राजवती से हुआ था।ढाई वर्ष बाद पुत्री की प्राप्ति पर पिता श्याम बाबू ने अपनी बेटी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर उनकी मां के नाम हीराबेन रख दिया है। जहां पूरे देश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वही देहली दरवाजा स्थित सिल्वेन्ज़ा हॉस्पिटल में ढाई वर्ष बाद दंपति को प्राप्त हुई बेटी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के नाम पर रख दिया है।
श्यामलाल, पिता
पिता श्यामपाल ने बताया कि सिल्वेन्ज़ा हॉस्पिटल में मेरी बेटी पैदा हुई है मैने अपनी बेटी का नाम हीराबेन रखा है क्योंकि ये नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ का नाम था। मोदी जी अच्छा काम कर रहे है देश को सुधार रहे है इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम उसकी माँ के नाम पर रखा है। सिल्वेन्ज़ा हॉस्पिटल के अध्यक्ष इसरार अहमद ने बताया कि आज हमारे हॉस्पिटल में राजवती नाम की महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है।इसरार अहमद, चैयरमेन सिल्वेन्ज़ा अस्पताल
उनके परिजनों ने उसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर हीराबेन रखा है। उन्होंने आगे कहा कि पिता ने बताया कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने ऐसे पुत्र को जन्म दिया है जो पूरे हिंदुस्तान के साथ दुनिया मे नाम पैदा कर रहे है मेरा यही उद्देश्य है कि आने वाले समय में मेरी बेटी ऐसे ही बेटे को जन्म दे।
What's Your Reaction?






