Sambhal News: किसान की भूमिका में दिखे DM, बच्चों को पढ़ाया फिर चिलचिलाती धूप में गेहूं की फसल काटी

DM ने सफाई दुरुस्त करने तथा विद्यालय की बाउंड्री बनबाने का प्रधान को निर्देश दिया है। जिसके बाद DM ने चिलचिलाती धूप म़ें गेहूं की फसल काटी। प्रशासनिक सेवा के साथ टीचिंग एवं फिर किसान की भूमिका...

Apr 9, 2025 - 16:26
 0  300
Sambhal News: किसान की भूमिका में दिखे DM, बच्चों को पढ़ाया फिर चिलचिलाती धूप में गेहूं की फसल काटी

Report: उवैस दानिश, सम्भल

By INA News Sambhal.

सम्भल: DM डा. राजेंद्र पैंसिया पहले टीचर एवं किसान की भूमिका में दिखे हैं पहले उन्होंने विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया, फिर चिलचिलाती धूप में गेहूं की फसल काटी है। DM बहजोई ब्लाक के गांव खजराखाकम स्थित बेसिक शिक्षा के दो विद्यालयों पहुंचे जहां उन्होंने एक विद्यालय में बच्चों को हिंदी के पर्यायवाची शब्द पढ़ाए। शब्दों का सही उच्चारण एवं दो बार उच्चारण कर उनको कंठस्थ करने का तरीका भी बताया।वहीं दूसरे विद्यालय म़ें DM ने सफाई दुरुस्त करने तथा विद्यालय की बाउंड्री बनबाने का प्रधान को निर्देश दिया है। जिसके बाद DM ने चिलचिलाती धूप म़ें गेहूं की फसल काटी। प्रशासनिक सेवा के साथ टीचिंग एवं फिर किसान की भूमिका लोगों को जमकर भा रही है।जिलाधिकारी ने किसान रामपाल के खेत में जाकर गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया एवं स्वयं भी गेहूं की फसल को काटा। निरीक्षण के दौरान 10 ×10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवा कर उसके अनाज को क्रॉप कटिंग के मानक के अनुसार माप करवायी। 43.3 स्क्वायर मीटर में 23.300 कि.ग्रा. गेहूं निकला।जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग सभी जनपदों में किए जाते हैं और इसमें रैंडम आधार पर कुछ खेतों को चुना जाता है जिनकी उत्पादकता का आकलन त्रिकोणीय आकृति में खेत को काटकर उससे कितनी उत्पादकता हुई है वह देखी जाती है इससे दो लाभ होते हैं प्रथम जनपद का जो औसत निकलता है उससे यहां की उत्पादकता का पता चलता है और उसके आंकड़े शासन को भी प्रेषित किए जाते हैं द्वितीय उत्पादकता अगर कम होती है तो उन किसानों को जिन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करा रखा है अगर जनपद में उत्पादकता मानकों से कम रहती है तब उन किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है अतः किसानों को ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा कराना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow