Hardoi: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, अवैध कब्जों, राशन अनियमितता व विद्युत शिकायतों पर सख्त निर्देश।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में तहसील शाहाबाद सभागार में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस
- छूटे पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करें और उन्हें पात्रता के आधार पर सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करायें:- जिलाधिकारी
- पुलिस बल के सहयोग से समस्त अवैध भूमि के कब्जे खाली करायें:- अनुनय झा
- शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंबग, अपराधी, आराजक व आसामाजिक तत्वों की प्रत्येक दिन की गतिविधियों की जानकारी रखें:- अशोक कुमार मीणा
Hardoi: सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में तहसील शाहाबाद सभागार में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भारत एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से छूटे पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करें और उन्हें पात्रता के आधार पर सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुसार पीड़ितों को न्याय एवं गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर विभाग से संबंधित शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायत ध्यान से पढ़े और शिकायत का निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक ससमय निस्तारण करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी तथा गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये भूमि पर अवैध कब्जों के संबंध में प्राप्त सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों की उपस्थित में पुलिस बल के सहयोग से समस्त अवैध भूमि के कब्जे खाली कराये और भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करायें। इस अवसर पर राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति से कहा कि नोडल अधिकारियों की उपस्थित में राशन वितरण करायें और राशन वितरण में अनियमितता बरतने वाले कोटेदारों पर कठोर कार्यवाही करें। विद्युत विभाग की शिकायतों पर डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं के फोन अनिवार्य रूप से उठाये और प्राप्त शिकायत का त्वरित निस्तारण का प्रयास करें तथा समस्त क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंबग, अपराधी, आराजक व आसामाजिक तत्वों की प्रत्येक दिन की गतिविधियों की जानकारी क्षेत्र के चौकीदार एवं बीट सिपाहियों से लें और रात्रि गस्त बढ़ायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावनाथ पाण्डे, डीएफओ, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार शाहाबाद, जिला विकास अधिकारी, पीडी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, ईओ, बीडीओ, सीडीपीओ, सीओ, थानाध्यक्ष तथा भारी संख्या में फरियादी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?