Shahjahanpur News: गौकशी के आरोपियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में 2 को गोली लगी, 3 गिरफ्तार

आरोपियों से तमंचे, कारतूस, कुल्हाड़ी, छुरी और एक कार बरामद हुई है। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई है। बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने ही नईम, अनस के अलावा तालगांव के रहने वाले...

Apr 2, 2025 - 00:42
 0  56
Shahjahanpur News: गौकशी के आरोपियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में 2 को गोली लगी, 3 गिरफ्तार

By INA News Shahjahanpur.

शाहजहांपुर: जिले में गोवंशीय पशुओं की हत्या कर मांस की तस्करी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दो आरोपी भाग गए। मंगलवार तड़के करीब चार बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर निगोही थाने की पुलिस ने नसीम उर्फ चिरागी, सलमान निवासी ग्राम तालगांव और अफजाल निवासी ग्राम धुल्लिया को कठिना नदी के पास वृहद ग्राम ऊनकलां से गिरफ्तार कर लिया।

अनस और नईम निवासी ग्राम धुल्लिया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 28 मार्च को उन्होंने ही 2 पशुओं का वध किया था, जिसकी रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज की गई थी। आरोपियों के पास से 2 तमंचे तथा एक कार के अलावा मांस काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार गौ तस्कर आवारा घूमने वाले पशुओं को काटकर उनका मांस बेचते थे।दोनों घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बीती रात तालगांव गांव निवासी नसीम, सलमान तथा अफजल समेत 4 लोगों की कठिना नदी के पास घेराबंदी कर उन्हे ललकारा जिस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में नसीम (25) तथा सलमान (28) के गोली लग गई जिसके बाद उन्हे धर दबोचा गया जबकि 2 आरोपी घटना स्थल से भाग गए। इससे पहले थाना निगोही क्षेत्र के धुलिया मोड़ के पास पुलिस को गौवंश के अवशेष मिले थे।

Also Read: Hathras News: भाजपा नेता गिरीश दिवाकर ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

मुखबिर की सूचना पर कठिना नदी के पास पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में निगोही के तालगांव निवासी नसीम उर्फ चिंगारी और सलमान के पैर में गोली लगी। तीसरे आरोपी अफजाल को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गौवंश का वध कर मांस को प्लास्टिक की बोरी में भरा था। कार में मांस भरकर बीसलपुर में बेचा। सभी साथियों को दो-दो हजार रुपये मिले, जो ईद में खर्च किए। उत्तराखंड के खटिमा में भी मांस बेचते हैं। उधर घायल आरोपियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की।आरोपियों से तमंचे, कारतूस, कुल्हाड़ी, छुरी और एक कार बरामद हुई है। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई है। बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने ही नईम, अनस के अलावा तालगांव के रहने वाले रिजवान के साथ मिलकर दो गोवंशीय पशुओं की हत्या की थी। कट्टों मे मांस पैक कर नसीम की कार में लदवाया था। इसको नसीम बेचने के लिये बीसलपुर ले गया था।

नसीम ने वापस आकर सभी को दो-दो हजार रुपये दिए थे। रुपये उन लोगों ने ईद पर खर्च कर लिए थे। नसीम ने बताया कि उसने मांस को फुरकान निवासी बीसलपुर, पीलीभीत को बेच दिया था। उसके गांव के कुछ लोग खटीमा, उत्तराखंड में रहते हैं जिनको भी वे लोग मांस बेच आते हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति मौके से नईम से थैले में मांस लेकर चला गया था।उसे नईम ही जानता है। पुलिस ने नसीम उर्फ चिरागी, सलमान, रिजवान उर्फ पैदा, अनस, नईम, अफजाल, फुरकान व एक अज्ञात के खिलाफ निगोही थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बदमाशों पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि उपनिरीक्षक मोहित कुमार की तहरीर पर निगोही थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस गोमांस तस्करों की तलाश कर रही थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow