Hathras News: भाजपा नेता गिरीश दिवाकर ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

दिवाकर पिछले 15 वर्षो से भाजपा मे व विभिन्न संगठनो मे सक्रिय कार्यकर्ता के रूप मे निरन्तर कार्य कर रहे है। गिरीश दिवाकर एडवोकेट ने कम उम्र मे एक अलग पहचान बना र...

Apr 2, 2025 - 00:26
 0  42
Hathras News: भाजपा नेता गिरीश दिवाकर ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
गिरीश दिवाकर

By INA News Hathras.

हाथरस: जनपद हाथरस के गांव गढी गुमानी मे दिवाकर समाज से भाजपा नेता गिरीश दिवाकर एडवोकेट ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने AIBE के परिणाम मे प्रथम प्रयास मे ही All India Bar Examination की परीक्षा पास की है।

गिरीश दिवाकर एडवोकेट भाजपा हाथरस अनुसूचित मोर्चा के विभिन्न पदो कार्य कर चुके है। गिरीश दिवाकर राजनैतिक व सामाजिक व्यक्ति है।

Also Read: Hathras News: बकरी पर चढ़ाई बाइक, विरोध करने पर दी धमकी

दिवाकर पिछले 15 वर्षो से भाजपा मे व विभिन्न संगठनो मे सक्रिय कार्यकर्ता के रूप मे निरन्तर कार्य कर रहे है। गिरीश दिवाकर एडवोकेट ने कम उम्र मे एक अलग पहचान बना रखी है।

इस कामयाबी के लिए उनके परिवारिजन व गुरूजनो का आशीर्वाद रहा है ऐसा उन्होंने बताया कहा कि मे हमेशा सर्व समाज हित मे निरन्तर कार्य करता रहूँगा व दिवाकर का पूरा परिवार शिक्षित है। गिरीश दिवाकर एडवोकेट भविष्य मे बडे राजनैतिक सफर के लिए प्रयासरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow