Sitapur : लहरपुर में टैलेंट हंट प्रतियोगिता में 440 छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
प्रतियोगिता में शिवाजी विद्यापीठ, डी एन ए कोचिंग सेंटर, अलहुदा इंटर कॉलेज, एम पी आई स्कूल, एम एम आयशा मदरसा और अमन शिक्षा अकादमी सहित कई शिक्षण संस्था
लहरपुर-सीतापुर। क्षेत्र के गांव रंगवा स्थित डंडा टेक डिग्री कॉलेज में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के मकसद से एच अब्दुल हफीज मेमोरियल फाउंडेशन और फैसल फाउंडेशन के सहयोग से ओलिव मिशन लखनऊ ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें क्षेत्र के 15 स्कूलों से कक्षा सात से बारहवीं तक के 440 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में शिवाजी विद्यापीठ, डी एन ए कोचिंग सेंटर, अलहुदा इंटर कॉलेज, एम पी आई स्कूल, एम एम आयशा मदरसा और अमन शिक्षा अकादमी सहित कई शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आयोजक शाह फैसल शोएब ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को उनकी कक्षा के अनुसार प्रश्न पत्र दिए गए। निर्णायक दल की जांच के बाद सफल छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित किया जाएगा। उत्तीर्ण होने वालों को संस्था की ओर से मुफ्त नीट और एमबीबीएस कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर शाह फैसल शोएब, मोहम्मद जैद, अमित रस्तोगी और मनोज यादव सहित सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?