Sitapur : रामपुर कलां में घर में घुसकर जानलेवा हमले का प्रयास
घटना के बाद पीड़ित पक्ष में डर का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन मुख्य आरोपियों के खिलाफ अब तक कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने केवल दोनों पक्षों को
रामपुर कलां-सीतापुर। थाना रामपुर कलां क्षेत्र के गांव रामपुर कलां में दबंग लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार धनेश कुमार पुत्र राजेंद्र, चंद्र कुमार उर्फ लकी पुत्र धनेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद पुत्र भारत प्रसाद और राजेश्वरी पत्नी राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग हथियार और लाठी-डंडे लेकर अनूप शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला के घर में घुस गए। उन्होंने अनूप शुक्ला पर जान से मारने की नीयत से हमला करने की कोशिश की। घर में शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख आरोपी भाग गए।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष में डर का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन मुख्य आरोपियों के खिलाफ अब तक कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने केवल दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया है, जिससे पीड़ित परिवार नाराज है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?