Sitapur : दारानगर ग्राम पंचायत उपेक्षा का शिकार, अधूरी बाउंड्री वॉल और ठप विकास कार्यों से ग्रामीणों में रोष
मनरेगा योजना के तहत भी कोई निर्माण या मजदूरी कार्य नहीं हो रहा है।यह भी हैरानी की बात है कि यह पंचायत जनपद मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर है, फिर
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर : विकास खंड खैराबाद की ग्राम पंचायत दारानगर के मजरा प्राथमिक विद्यालय मधवापुर में प्रस्तावित बाउंड्री वॉल का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। नींव की खुदाई के बाद कार्य को रोक दिया गया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।बताया गया कि यह कार्य एक भाजपा पदाधिकारी को कार्य आवंटन न होने के चलते ऊपर के दबाव में बंद करा दिया गया। प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री अधूरी पड़ी है, जिससे विद्यालय की सुरक्षा व स्वच्छ वातावरण की दिशा में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।आजाद अधिकार सेना सीतापुर के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने समाचार माध्यमों के जरिए इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि जहां बच्चों की पढ़ाई के लिए आवश्यक बाउंड्री वॉल का बजट उपलब्ध होने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दारानगर में न तो आदर्श तालाब का निर्माण हुआ है, न ही शुद्ध पेयजल योजना, न साफ-सफाई या स्वच्छता अभियान के तहत कोई प्रभावी कार्य किया गया है। मनरेगा योजना के तहत भी कोई निर्माण या मजदूरी कार्य नहीं हो रहा है।यह भी हैरानी की बात है कि यह पंचायत जनपद मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर है, फिर भी उच्च अधिकारियों का कोई निरीक्षण या दौरा नहीं होता।नवल किशोर मिश्रा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि:प्राथमिक विद्यालय मधवापुर की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को तत्काल पूरा कराया जाए।ग्राम पंचायत दारानगर में रुके हुए विकास कार्यों की जांच कर जल्द बहाल किया जाए।अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण सुनिश्चित किया जाए ताकि योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो सके।ग्रामीणों की उम्मीद अब जिला प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता पर टिकी है।
Also Click : Sitapur : कृषि बीज भंडार पर तैनात गोदाम प्रभारी की मनमानी कार्य शैली क्षेत्र बनी चर्चा का विषय
What's Your Reaction?