Sitapur : लहरपुर सीएचसी में शुरू हुई ई-सुश्रुत प्रणाली, मरीजों को मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
अब केंद्र में आने वाले हर मरीज का पंजीकरण ऑनलाइन होगा। डॉक्टर कंप्यूटर पर ही पर्ची बनाएंगे। दवाइयां भी डिजिटल तरीके से दी जाएंगी। इससे कागज का काम खत्म हो
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
लहरपुर, सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में ई-सुश्रुत अस्पताल सूचना प्रणाली शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और यूपी-टीएसयू की टीम के तकनीकी सहयोग से यह व्यवस्था मौजूदा संसाधनों के साथ सफलतापूर्वक लागू की गई।
अब केंद्र में आने वाले हर मरीज का पंजीकरण ऑनलाइन होगा। डॉक्टर कंप्यूटर पर ही पर्ची बनाएंगे। दवाइयां भी डिजिटल तरीके से दी जाएंगी। इससे कागज का काम खत्म हो जाएगा और पूरी व्यवस्था पारदर्शी व तेज हो जाएगी।
इस सुविधा से मरीजों को लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और दवा लेने में आसानी होगी। साथ ही अस्पताल का सारा रिकॉर्ड डिजिटल हो जाएगा, जिससे इलाज और प्रबंधन दोनों बेहतर होंगे।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अरविंद वाजपेयी ने मौजूदा संसाधनों का अच्छा उपयोग कर इस व्यवस्था को जल्द शुरू कराया। उन्होंने बताया कि जिले में सबसे पहले लहरपुर सीएचसी में ई-सुश्रुत प्रणाली शुरू हुई है। इससे मरीजों को तेज और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का यह कदम सरकारी अस्पतालों को डिजिटल और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?