Hathras: एसपी ने हाथरस गेट थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया, कई निर्देश जारी।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना हाथरस गेट का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना हाथरस गेट का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी, चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गार्द की सलामी के बाद एसपी ने मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण करते हुए रजिस्टरों का अवलोकन किया और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कम्प्यूटर कक्ष की जांच में उपकरणों के रखरखाव, केस डायरी एवं सीसीटीएनएस से जुड़े फार्म समय से फीड करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों, आपरेशन पहचान से जुड़े डाटा एवं डायल 112 के इवेंट समय से अपलोड करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद एसपी ने शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक, मैस और शौचालयों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। अपराध, भूमि विवाद, चुनाव, महिला उत्पीड़न, राजनैतिक एवं अन्य रजिस्टरों की जांच कर उन्हें समय से अद्यतन रखने के निर्देश हैड मोहर्रिर और क्लर्क को दिए गए।
उपनिरीक्षकों को विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण, मुकदमों की प्रभावी पैरवी, महिला अपराधों और एनसीआर प्रकरणों में तत्पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। थाना परिसर में रखे माल मुकदमाती, लावारिस वाहनों के निस्तारण तथा टॉप-10 अपराधियों, जेल से छूटे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
पॉक्सो मामलों की प्रभावी पैरवी, साक्ष्यों का समयबद्ध परीक्षण और दोषियों को सजा दिलाने के निर्देश भी दिए गए। प्रभारी निरीक्षक को शीतकाल में क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने तथा अराजक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। अंत में एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों से क्षेत्र में अधिक गश्त करने और जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?