Sitapur : जसरथपुर ग्राम पंचायत सचिवालय पर ताला, मतदाता परेशान, बीएलओ घर बैठकर कर रही फार्म भराई
गाँव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बीएलओ बनाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह घर-घर जाकर फार्म नहीं भर रही, बल्कि सिर्फ अपने मोहल्ले और आसपास के कु
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
मिश्रिख, सीतापुर। विकासखंड मिश्रिख के जसरथपुर ग्राम पंचायत में मतदाता सूची संशोधन का काम ठप पड़ा है। ग्राम पंचायत सचिवालय पर दिन भर ताला लटका रहता है। न पंचायत सहायक है, न रोजगार सेवक। पूरा काम सचिव केशव राना अकेले संभाल रहे हैं, जिस वजह से सचिवालय ज्यादातर बंद रहता है।
गाँव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बीएलओ बनाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह घर-घर जाकर फार्म नहीं भर रही, बल्कि सिर्फ अपने मोहल्ले और आसपास के कुछ घरों में ही फार्म भरकर काम पूरा दिखा रही है। बाकी मतदाता बीएलओ को ढूंढते फिर रहे हैं, लेकिन सचिवालय बंद होने से कोई समाधान नहीं मिल पा रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रुपये खर्च करके पंचायत भवन बनवाया गया है, लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों की मांग है कि सचिवालय रोज खुले और सभी बीएलओ यहाँ बैठकर मतदाताओं के फार्म भरें, ताकि लोगों को परेशानी न हो। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना जरूरी है, ताकि मतदाता सूची का काम समय पर पूरा हो सके और ग्रामीणों को राहत मिले।
What's Your Reaction?