Sitapur : मनरेगा से बनी सड़क छह महीने में खराब, ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों को आने-जाने में रोज भारी परेशानी होती है। पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वाहन तो चल ही नहीं पाते। बारिश के दिनों में यह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है।

Nov 3, 2025 - 21:48
 0  16
Sitapur : मनरेगा से बनी सड़क छह महीने में खराब, ग्रामीण परेशान
Sitapur : मनरेगा से बनी सड़क छह महीने में खराब, ग्रामीण परेशान

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर। विकास खंड महमूदाबाद के रामपुर मथुरा क्षेत्र में तपसीपुरवा से धमौरा जाने वाले रास्ते की हालत खराब है। मनरेगा योजना के तहत छह महीने पहले इस रास्ते पर मिट्टी पटाई का काम किया गया था। भारी खर्च के बावजूद काम की गुणवत्ता इतनी कमजोर थी कि आज रास्ता फिर से कीचड़ भरा हो गया है।

ग्रामीणों को आने-जाने में रोज भारी परेशानी होती है। पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वाहन तो चल ही नहीं पाते। बारिश के दिनों में यह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। लोगों को मंजिल तक पहुंचने के लिए करीब तीन किलोमीटर लंबा घुमावदार रास्ता अपनाना पड़ता है।

स्थानीय लोग कहते हैं कि चुनाव के समय उम्मीदवार आते हैं और बड़े वादे करते हैं। वे कहते हैं कि कीचड़ भरे रास्तों को सुधार देंगे, लेकिन जीतने के बाद सब भूल जाते हैं। ग्रामीण पूछते हैं कि जिम्मेदार अधिकारी इस खराब रास्ते पर नजर क्यों नहीं डालते। यह समस्या न केवल तपसीपुरवा और धमौरा बल्कि आसपास के कई गांवों में भी है, जहां मुख्य मार्गों पर भी कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि रास्ते की तत्काल मरम्मत हो और भविष्य में काम की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। प्रशासन से इस पर कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

Also Click : Hardoi : हरदोई में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow