Bollywood News: सोनू सूद ने पत्नी के एक्सीडेंट के बाद एक वीडियो किया जारी, लोगों से की अपील।
सोनू सूद ने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कार ....
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने की अपील की।
- सोनू सूद ने परिवार के एक्सीडेंट का किया जिक्र
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हमेशा से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। पहले उन्होंने कोरोना काल में हजारों लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया था और उसके बाद रहा चलते लोगों की मदद करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन अबकी बार सोनू सूद ने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कार में पीछे की सीट पर बैठे लोग भी सीट बेल्ट का अवश्य इस्तमाल करें। इसी के साथ उन्होंने अपने परिवार के दुर्घटना का शिकार होने का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि नागपुर में मेरी पत्नी सोनाली, उसकी बहन और भांजा सड़क हादसे का शिकार हुए थे। हादसे से एक मिनट पहले पत्नी ने पीछे की सीट पर बैठी बहन को कहा कि सीट बेल्ट लगाओ। कुछ ही देर बाद हादसा हो गया। मेरी बहन की जान इसलिए बची क्योंकि उन्होंने तुरंत सीट बेल्ट लगा ली थी।
- सोनू सूद ने लोगों से की अपील
सोनू सूद ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो को बनाया और उसके बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उसको अपलोड कर दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि अगर मेरे परिवार के लोगों की जान किसी ने बचाई है तो वह सीट बेल्ट है। उन्होंने कहा कि आप जब भी कार चलाएं तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें चाहे आप आगे बैठे हो या फिर पीछे बैठे हो। उन्होंने बताया कि कार दुर्घटना उस वक्त हुई जब उनकी पत्नी सोनाली ने उनकी भाभी सुमिता से सीट बेल्ट पहनने के लिए कहा, जिससे आखिरकार उनकी जान बच गई। उन्होंने आगे बताया कि मैंने देखा है कि 100 में से 99% लोग पीछे सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं। उन्हें ऐसा लगता है की सीट बेल्ट पहनना आगे वालों के लिए बेहतर होगा लेकिन ये दोनों लोगों के लिए बेहतर है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें।
Seat belt nahin..To aapka parivaar nahin !!!
Wear seat belts even if you are sitting in the rear seat???? pic.twitter.com/keiK6S0Irl — sonu sood (@SonuSood) April 7, 2025
What's Your Reaction?









