Hardoi: संस्कार और संस्कृति के मंच पर निखरी प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चो के चेहरे। 

मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में आयोजित संस्कृत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण एवं उत्साहवर्धन

Jan 16, 2026 - 18:48
 0  21
Hardoi: संस्कार और संस्कृति के मंच पर निखरी प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चो के चेहरे। 
संस्कार और संस्कृति के मंच पर निखरी प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चो के चेहरे। 

हरदोई। मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में आयोजित संस्कृत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण एवं उत्साहवर्धन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना, उनका मनोबल बढ़ाना और भविष्य के लिए प्रेरित करना रहा।

समारोह में विद्यालय के व्यवस्थापक अखिलेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और संस्कार ही जीवन में सफलता की असली कुंजी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को पहचानें, मेहनत को आदत बनाएं और संस्कारों के साथ आगे बढ़ें। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

वहीं विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंह ने प्रधानाचार्या भूमिका सिंह एवं लक्ष्मी देवी के साथ मिलकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, पुरस्कार और मेडल प्रदान किए। मंच से बच्चों का नाम पुकारे जाने के साथ ही तालियों की गूंज और मुस्कुराते चेहरे पूरे सभागार को जीवंत बना रहे थे।

पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राएं अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित दिखाई दिए। बच्चों ने कहा कि इस सम्मान से उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम का सफल एवं सधे हुए ढंग से संचालन आरती वर्मा एवं कविता गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासित और आकर्षक बनाए रखा।

इस अवसर पर मंशा वाजपेई, सोनी तिवारी, प्रज्ञा त्रिवेदी, विनीता त्रिवेदी, कोमल यादव, कोमल गुप्ता, पूजा मिश्रा, पूजा चंदेल, शिवानी यादव, शिवांगी गुप्ता, पूजा चौहान, पूनम सिंह, लवी मिश्रा, मीनाक्षी सिंह, सोनम शुक्ला, नीलम देवी, स्वाती अवस्थी, नाजरीन बानो, अशोक कुमार गुप्ता, अभिनव सिंह, संजय कुमार, आयुष यादव, राम प्रकाश पांडे, भूपेश सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब बच्चों को सही मंच और सम्मान मिलता है, तो उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास दोनों निखरकर सामने आते हैं।

Also Read- राजस्थान के विधायक फूल सिंह मीणा की प्रेरणादायक शिक्षा यात्रा: 15 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, 55 साल में फिर शुरू की, अब 68 में एमए फाइनल परीक्षा दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।