हरदोई: 12.18 लाख का हिसाब न देने पर ईओ पर जुर्माना, सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही ने की कार्रवाई
वित्तीय वर्ष 2019 से 2021 के बीच सांसद जयप्रकाश रावत की ओर से शाहाबाद नगर पालिका को दी गई धनराशि का हिसाब किताब न देने पर अधिशासी अधिकारी पर जुर्माना लगा...
By INA News Hardoi.
सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही ने सूचना का अधिकार के अंतर्गत शाहाबाद निवासी शफी खां के दायर वाद पर सुनवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। सांसद द्वारा उपलब्ध करवाई गई 12 लाख 18 हजार 552 रुपये से करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए पालिका के अधिशासी अधिकारी के समक्ष सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगी।
वित्तीय वर्ष 2019 से 2021 के बीच सांसद जयप्रकाश रावत की ओर से शाहाबाद नगर पालिका को दी गई धनराशि का हिसाब किताब न देने पर अधिशासी अधिकारी पर जुर्माना लगाया गया है।
सूचना आयुक्त ने जिला प्रशासन से अधिशासी अधिकारी के वेतन से 25 हजार रुपये कटौती कर जुर्माना जमा करने के निर्देश जारी किए हैं। लगातार प्रयासों के बाद सूचना न मिलने पर सूचना आयुक्त के समक्ष अपील की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार सांसद जयप्रकाश रावत ने शाहाबाद नगर पालिका को विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई थी।
What's Your Reaction?