हरदोई: भाजपा विधायक के ससुर ने सपा प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत, राजनीतिक बाजार गर्म
संडीला भाजपा विधायक के ससुर कहीं राजनैतिक खेमा बदलने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भाजपा विधायक अलका के ससुर आरए अर्कवंशी विधानसभा चुनाव के समय भाजपा की ओर से वोट मांगते नजर आए थे। फिलहाल, राज...
By INA News Hardoi.
जिले में एक भाजपा विधायक के ससुर द्वारा सपा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत करने के मामले ने सियासी गलियारों में चहलकदमी करना शुरू कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कहीं राजनीतिक पटरियों पर दलबदल ट्रेन के डिब्बे में घुसने की कोशिश तो नहीं। संडीला विधायक अलका अर्कवंशी के ससुर ने सपा प्रदेश अध्यक्ष को फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत क़िया।
Also Read: हरदोई: 12.18 लाख का हिसाब न देने पर ईओ पर जुर्माना, सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही ने की कार्रवाई
यूपी की राजनीतिज्ञों की मानें तो प्रदेश में भाजपा और सपा में 36 का आंकड़ा है। आये दिन किसी न किसी मामले को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर तंज कसते रहते हैं। इसी बीच हरदोई के संडीला से आई यह खबर कुछ और ही इशारा कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, संडीला भाजपा विधायक के ससुर कहीं राजनैतिक खेमा बदलने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भाजपा विधायक अलका के ससुर आरए अर्कवंशी विधानसभा चुनाव के समय भाजपा की ओर से वोट मांगते नजर आए थे। फिलहाल, राजनीति में कुछ भी हो सकता है। यह तो आगे आने वाला समय ही बताएगा कि कौन सा नेता किस तरफ जाएगा और किस तरफ नहीं।
What's Your Reaction?