Ballia News: खै़रात में नहीं मिली आजादी- अवध बिहारी चौबे पूर्व जिला अध्यक्ष काग्रेंस

वक्ताओं ने स्वर्गीय भोला ठाकुर के संघर्ष व आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसी विभूतियां कब मिलती है जो पूरा जीवन देश सेवा और अंतिम सांस भी भारत मां की जय करके ..

Dec 17, 2024 - 23:41
Dec 17, 2024 - 23:49
 0  73
Ballia News: खै़रात में नहीं मिली आजादी- अवध बिहारी चौबे पूर्व जिला अध्यक्ष काग्रेंस

By INA News Ballia.

रिपोर्ट: S Asif Hussain Zaidi

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भोला ठाकुर की 22 वीं पुण्यतिथि पर एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके पैतृक गांव गोपालपुर सहोदरा किया गया। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इस सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।वक्ताओं ने स्वर्गीय भोला ठाकुर के संघर्ष व आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसी विभूतियां कब मिलती है जो पूरा जीवन देश सेवा और अंतिम सांस भी भारत मां की जय करके प्राण त्याग हो।रामकुमार पुत्र सेनानी भोला ठाकुर

एक तरफ जहां कवि / शिक्षाविद जनार्दन राय ने स्वर्गीय ठाकुर के साथ बिताए गए स्मृतियों को सभा मे मौजूद लोगों के बीच साझा किया तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौबे ने कहा कि हमे आजादी जो मिली है कोई ख़ैरात नहीं मिली इसके लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने छाती के ऊपर गोलियां खाकर अपने प्राणों कि आहुति दी है।तब हम आज खुली हवा मे चैन कि सांस लेपा रहे है। श्री चौबे ने कहा कि हर तरफ जातिवाद धर्म की नफरत फैली हुई है इस नफरत को दूर करना चाहिए। अवध बिहारी चौबे ने कहा कि पाठ्यक्रमों में से कविताओ को हटाया जा रहा है यह ठीक नहीं है। इस श्रद्धांजलि सभा में पर जनपद के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow