हरदोई: आगामी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0) परीक्षा- 2024 को लेकर एसपी व डीएम ने महत्वपूर्ण बैठक की

डीएम ने कहा कि  परीक्षा को नकलविहीन एवंपारदर्शी बनाये रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें तथा परीक्षा केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखें। उन्होंने यह भी निर्देश कि परीक्षा में सभी अधिकारी संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों को पूर्ण करें। परीक्षा को नकल....

Dec 17, 2024 - 21:23
 0  55
हरदोई: आगामी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0) परीक्षा- 2024 को लेकर एसपी व डीएम ने महत्वपूर्ण बैठक की

By INA News Hardoi.

मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद में आगामी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0) परीक्षा- 2024 को सकुशल, सूचितापूर्ण,नकलविहीन,निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत स्वामी विवेकानंद सभागार कलेक्ट्रेट जनपद हरदोई में जनपद के समस्त केन्द्र व्यवस्थापको के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि परीक्षा हर हाल में सकुशल, नकलविहीन, निष्पक्षता के साथ आयोजित कराना सभी की जिम्मेदारी है।

लिखित परीक्षा कराने को तैनात सभी अधिकारी निर्देश पुस्तिका का निरीक्षण कर निर्वहन किए जाने वाले दायित्वों से भली प्रकार से अवगत हो लें। जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक कर लें। उससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। केन्द्र व्यवस्थापक एक बार अपने केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं क्लॉकरूम, टायलेट, पीने के पानी व्यवस्थाओं को चैक कर लें।

Also Read: बिजनौर: मामूली कहासुनी को लेकर सीने से सटाकर मारी गोली, युवक की मौके पर मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

डीएम ने कहा कि  परीक्षा को नकलविहीन एवंपारदर्शी बनाये रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें तथा परीक्षा केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखें। उन्होंने यह भी निर्देश कि परीक्षा में सभी अधिकारी संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों को पूर्ण करें। परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, साफ-सफाई, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें।

साथ ही नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखते हुए शासनद्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में नकलविहीन एवं निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन निगरानी रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow