Hardoi News: मल्लावां में हुयी हत्या को लेकर एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, परिजनों से बात की
हत्या करने के बाद वृद्धा के चेहरे पर तमंचे की बट से कई वार भी किए। घटना के बाद आरोपी भाग गया। घटनास्थला पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक के ..
By INA News Hardoi.
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद हरदोई द्वारा थाना मल्लावां क्षेत्रांतर्गत घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिजनों से वार्ता की गई तथा उन्हें प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया गया। बता दें कि बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह सरेराह हुई घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शाम को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी का कहना है कि वृद्धा ने उस पर जादू टोना करा दिया था और इसकी वजह से वह परेशान था। कोई हल समझ में न आने पर गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद वृद्धा के चेहरे पर तमंचे की बट से कई वार भी किए। घटना के बाद आरोपी भाग गया। घटनास्थला पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक के परिजन भी आ गए। आक्रोशित लोगों ने बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह, सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह, मल्लावां थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा, बिलग्राम कोतवाल राकेश यादव मौके पर पहुंचे।
Also Click: Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने थाना बिलग्राम क्षेत्र में किया पैदल गस्त, शांति और सुरक्षा का लिया जायजा
लगभग साढ़े तीन घंटे बाद ग्रामीण माने। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मक्कूपुरवा निवासी रामश्री (65) बुधवार सुबह इसरापुर गांव में लगने बाली बाजार में खोवा बेचने गई थीं। खोवा बेचने के बाद वह गांव की ही फूलमती के साथ सुबह लगभग साढ़े सात बजे पैदल वापस घर जा रही थीं। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर इसरापुर निवासी पंचम बाइक से आ गया। बाइक खड़ी कर उसने तमंचे से रामश्री पर फायर कर दिया। रामश्री को गोली नहीं लगी और वह बचने के लिए भागने लगीं। पंचम भी पैदल ही उनके पीछे भागा।
इसरापुर गांव से लगभग 200 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ी एक झोपड़ी के अंदर रामश्री घुस गईं तो पीछे से पंचम ने आकर तमंचे से रामश्री के दो गोलियां मारीं। मौके पर ही रामश्री की मौत हो गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रामश्री ने कुछ अन्य लोगों के साथ उस पर जादू टोना करा दिया था। इसकी वजह से वह परेशान रहता था। काफी उपचार कराने के बाद भी उसे राहत नहीं मिली तो उसने गुस्से में रामश्री की ही हत्या कर दी।
What's Your Reaction?