Madhya Pradesh News: गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में फूहड़ गानों पर शिक्षकों का डांस हुआ वायरल।
सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने तोड़ी मर्यादा, शिक्षा देने वाले शिक्षक खुद अनुशासन भूले, ग्रामीणों में रोष हिवरखेड़ स्कूल का मामला....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
बैतूल। गणतंत्र दिवस पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, हिवरखेड़ में हुए कार्यक्रम में शिक्षक अपनी मर्यादा भूलकर बच्चों के सामने अशोभनीय व्यवहार करते नजर आए। 26 जनवरी के इस कार्यक्रम में स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक काले और अन्य शिक्षक विद्यार्थियों के सामने एक शिक्षिका के साथ फूहड़ गानों पर डांस करते दिखाई दिए।
इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षक जो बच्चों को शिक्षा और अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं, वे खुद अनुशासनहीनता का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह शर्मनाक है, बच्चों पर इसका गलत प्रभाव भी पड़ सकता है।
Also Read- Maha Kumbh 2025: वसुधैव कुटुंबकम् की भावना लेकर चलता है सनातन धर्म: CM Yogi
ग्रामीणों ने इस घटना पर शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक खुद मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे बच्चों को क्या अनुशासन सिखाएंगे। घटना विकासखंड प्रभात पट्टन के अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल हिवरखेड़ की है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि संबंधित शिक्षकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
#बैतूल मध्यप्रदेश। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में फूहड़ गानों पर शिक्षकों का डांस हुआ वायरल
सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने तोड़ी मर्यादा, शिक्षा देने वाले शिक्षक खुद अनुशासन भूले, ग्रामीणों में रोष
शिक्षक विद्यार्थियों के सामने एक शिक्षिका के साथ फूहड़ गानों पर डांस @MPGovt pic.twitter.com/kNiGBvQZAJ — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 28, 2025
What's Your Reaction?