Hardoi News: 'स्कूल चलो अभियान' में शिक्षकों ने ली जमकर भागीदारी, बच्चों को प्रेरित करना रहा प्रमुख उद्देश्य ।
ब्लॉक संसाधन केंद्र से शुरू हुई" स्कूल चलो अभियान"रैली सांडी से चलकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे बरौलिया, बरंडारी,जलपीपुर,भदार, एवं मतनी....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
सांडी / हरदोई। ब्लॉक संसाधन केंद्र से शुरू हुई" स्कूल चलो अभियान"रैली सांडी से चलकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे बरौलिया, बरंडारी,जलपीपुर,भदार, एवं मतनी आदि से होते हुए श्रीमऊ पहुंची। सभी गांवों में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व एआरपी अभय कुमार यादव, शिक्षक प्रशांत द्विवेदी, प्रधानाध्यापक राधा रमन मिश्रा, शिक्षिका आकांक्षा सिंह, हार्दिक शुक्ला, अनुराग कुमार, अभिनव त्रिपाठी सहित क्षेत्र के तमाम प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा बच्चों एवं बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान सभी शिक्षक अपनी मोटरसाइकिलों एवं कारों के साथ तन मन से इस रैली को सफल बनाने के लिए मुस्तैद दिखे। दैनिक सुरक्षा के लिए थाना सांडी के उपनिरीक्षक अंकुर कुमार अपनी टीम के साथ रैली को सुरक्षा देते दिखे और बीच-बीच में लग रही जाम को हटवाते भी दिखे।
What's Your Reaction?