'नई उड़ान' भर रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'विकास के रन-वे' पर 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' नई उड़ान भर रहा है। 

Dec 10, 2024 - 00:50
 0  13
'नई उड़ान' भर रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

सार-

  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर पर प्रथम वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग से हर नागरिक गर्वित: मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर पोस्ट कर दी बधाई

By INA News Lucknow.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर पहली बार विमान उतरने की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट किया कि आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है!

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विकास के रनवे पर उप्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'विकास के रन-वे' पर 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' नई उड़ान भर रहा है। 

एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर पर प्रथम वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर प्रदेश का हर नागरिक गर्वित और हर्षित है। सभी को बधाई!

वॉटर कैनन से हुआ स्वागत
गौरतलब है कि 25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री ने इसकी आधारशिला रखी थी। सोमवार को पहली बार उतरे विमान का वॉटर कैनन से स्वागत किया गया। वहीं यूपी में इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या व कुशीनगर भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नागरिक उड्ड्यन के क्षेत्र में भी नित नई उपलब्धि हासिल कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow