हरदोई: फिट इन इंडिया सप्ताह का उद्देश्य सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है: राजवीर सिंह

प्रधानाचार्य दिवाकर ने कहा कि सभी छात्र इस सप्ताह के निर्धारित खेलों में प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करेअपने शरीर को स्वस्थ और फिट बनाए अपलोग साइकिल से यात्रा करने की आदत डालें सड़क सुरक्षा का...

Dec 10, 2024 - 00:53
 0  40
हरदोई: फिट इन इंडिया सप्ताह का उद्देश्य सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है: राजवीर सिंह

By INA News Hardoi.

(अम्बरीष कुमार सक्सेना)

सनातन धर्म इंटर कालेज हरदोई में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के मंशानुरूप माध्यमिक शिक्षा निदेशक उ. प्र. के आदेशानुसार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद के निर्देशानुसार फिट इन इंडिया सप्ताह 2024 में प्रथम दिन वार्षिक खेल दिवस, लोकप्रिय खेल, और मनोरंजन खेल के अन्तर्गत टेबल टेनिस, बैडमिंटन, तथा म्यूज़िकल चेयर खेल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सैकड़ों छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर खेल के साथ मनोरंजन भी किया प्रवक्ता राजबीर सिंह ने कहा कि फिट इन इंडिया सप्ताह का उद्देश्य सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर देश में छात्रों अभिभावकों शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों के फिटनेस जागरूकता फैलाना है।

यह भी पढ़ें: 'नई उड़ान' भर रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

प्रधानाचार्य दिवाकर ने कहा कि सभी छात्र इस सप्ताह के निर्धारित खेलों में प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करेअपने शरीर को स्वस्थ और फिट बनाए अपलोग साइकिल से यात्रा करने की आदत डालें सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें अभिषेक अग्रिहोत्री, अनिल कुमार पाल, विंदु शेषर, आदि ने खेल प्रतियोगिताएं जिला क्रीड़ा सचिव हंसराज कुशवाहा की देखरेख में सम्पन्न कराई।

आज की प्रतियोगिता में म्यूज़िकल चेयर में प्रखर प्रथम , अंश गुप्ता दूसरे, तथा देवगुप्त ने तीसरा स्थान प्राप्त किया टेबल टेनिस में अब्दुल समद, शौर्य पाठक, अनमोल कृमशा प्रथम , दिव्तीय, तृतीय स्थान पर रहे बैड मिन्टन जूं वर्ग में अनमोल प्रथम, योगेश दिव्तीय शोभित तृतीय स्थान पर रहे सी वर्ग में शौर्य पाठक प्रथम पवन शर्मा दिव्तीय अर्पित अवस्थी तृतीय स्थान पर रहे। आज ही वर्ल्ड टायलेट डे सेलिगरेशन चित्र कला प्रतियोगिता वेणीमाधव इ कालेज हरदोई में हुई। जिसमें कालेज के छात्र मोनू गौतम,तथा आदित्य सैनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow