जनपद हरदोई के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में चयन।
Hardoi News: राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाते हुए हरदोई के केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता....
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
Hardoi News: राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाते हुए हरदोई के केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 2 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित होगी। चयनित खिलाड़ियों में देव मिश्रा, स्वतंत्र पाल, प्रणव पांडे, मोहम्मद अब्दुल्ला, सोमल, हर्षित वर्मा, अंश शर्मा, शिवेंद्र कुमार, उत्कर्ष सिंह, आयुषी पाल, अभय पाल और आर्य सिंह शामिल हैं।
प्रतियोगिता की तैयारी हेतु 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, हरदोई में किया गया। इस कैंप में वरिष्ठ कोच देवेश मिश्रा को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रतिदिन कबड्डी के नियम, रणनीतियाँ और तकनीकी कौशल सिखाए। साथ ही, अभ्यास के माध्यम से खिलाड़ियों की कमियों की पहचान कर उन्हें सुधारने पर विशेष ध्यान दिया।
शिविर के संचालन में विद्यालय के मुख्य शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक तथा कोच नवींद्र की अहम भूमिका रही, जो चयनित टीम को प्रतियोगिता स्थल बेंगलुरु तक लेकर जाएंगे। इस प्रशिक्षण में विद्यालय के सीनियर अंडर-17 कबड्डी खिलाड़ियों विशाल यादव और उत्कर्ष यादव ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। साथ ही प्रधानाचार्य मो राशिद, इलियास अहमद एवं सुनील कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Also Read- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई राष्ट्र को समर्पित: एनईपी 2020 की 5वीं वर्षगांठ पर ऐतिहासिक कदम।
What's Your Reaction?