चोरों के हौसले बुलंद- छत पर सो रहे परिवार की नींद का उठाया फायदा, जेवर एवं नगदी पर किया हाथ साफ।
Hardoi News: भीषण गर्मी में जहां एक ओर आम आदमी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है और इससे निदान पाने के लिए दिन में पेड़ों की छांव ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरपालपुर/हरदोई। भीषण गर्मी में जहां एक ओर आम आदमी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है और इससे निदान पाने के लिए दिन में पेड़ों की छांव और रात में सोने के लिए छत का ठिकाना ढूंढ रहा है, वही चोरों द्वारा ऐसे मौका का भरपूर फायदा उठाया जा रहा है। ताजा मामला ग्राम पांडेयपुरवा मजरा नेवादा थाना हरपालपुर का है जहां के निवासी वीरेश पुत्र गंगाचरन द्वारा थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया गया कि उसका परिवार बीती रात छत पर सो रहा था।
रात करीब 1:00 बजे घर में बाहर की ओर लगी खिड़की को तोड़कर चोर घर में घुस आए और उनके द्वारा कमरे में लगे ताले को तोड़ दिया गया। इसके पश्चात चोरों द्वारा बक्से में रखें दो जोड़ी पायल, एक हार, एक जंजीर, एक अंगूठी, एक कमर करधनी, एक जोड़ी झाला एवं 11000 रुपए की नगदी को चुरा लिया गया, इसके बाद कर मुख्य द्वार खोलकर आराम से चले गए। रात में बारिश होने पर जब परिवार के लोग नीचे उतर कर आए तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है।
सुबह होने पर वीरेश द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई तथा ग्राम वासियों को लेकर चोरों की तलाश की गई तो घर से कुछ ही दूर खेतों में एक खाली बक्सा टूटा हुआ मिला। घटना के संबंध में वीरेश द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया गया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
Also Read- हरदोई में पुलिस अधीक्षक ने 121 शिकायतों पर की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
What's Your Reaction?