Sitapur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला एवं पंचकोसीय परिक्रमा मेला बैठक सम्पन्न।
धर्मगुरुओं, पड़ाव प्रभारियों एवं परिक्रमा मेला से सम्बन्धित पदाधिकारियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए अभी तक की गयी व्यवस्थाओं के...

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
Misrit/Sitapur News बैठक में आये हुये सभी धर्मगुरूओं का माला पहनाकर स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया गया। सभी पड़ावों से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं सुझावों पर चर्चा की गयी। धर्मगुरुओं, पड़ाव प्रभारियों एवं परिक्रमा मेला से सम्बन्धित पदाधिकारियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए अभी तक की गयी व्यवस्थाओं के विषय में फीडबैक दिया एवं शेष कार्यों/व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी देते हुए प्रशासन द्वारा समयबद्ध रूप से कार्यों को पूर्ण कराए जाने की अपेक्षा भी की।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पड़ाव स्थलों तथा परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, मार्ग व्यवस्था, रैन बसेरा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि मार्गों का दुरूस्तीकरण कराया जाये तथा तथा चोक नालियों, जलभराव एवं साफ-सफाई को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जर्जर हुये विद्युत तारों को सही करा दिया जाये तथा जिनकी भी ड्यूटी लगायी जाये उनका नम्बर कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करा दिया जाये।उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाय। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि धर्मगुरूओं के सुझावों को संज्ञान में लेते हुये सभी अधिकारी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराएं।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पड़ावों में पड़ने वाले मार्गों की झाड़ियों को हटवा दिया जाये। इसके साथ ही सम्बन्धित मार्गों पर स्वच्छता, प्रकाश आदि के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि होली परिक्रमा के पड़ावों में जो भी कार्य कराये जा रहे है उसको पूरी लगन व निष्ठा के साथ पूर्ण करायें, यह कार्य धर्मार्थ का कार्य है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा समय रहते सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस के प्रबंध के विषय में सभी को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु मोबाइल टीमों का भी गठन किया जा रहा है, जिससे परिक्रमा के दौरान सुरक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए जा सके।
विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने सभी से कहा कि यह हम सभी का आयोजन है, इसलिए सभी को बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सफल आयोजन हेतु अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण, मेला समिति के पदाधिकारी, धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे।
- जिलाधिकारी ने पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं समय से समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश, पार्किंग आदि हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
What's Your Reaction?






