Bajpur News: केजीएम फॉम शोरूम में चोरों ने ढाई लाख की नगदी उडाई। 

राष्ट्रीय राजमार्ग 74 काशीपुर रोड स्थित ग्राम महेशपुरा में केजीएम फोम के शोरूम में छत के ऊपर बनी मंम्टी के गेट कुंडा तोड़कर...

Jun 12, 2025 - 16:46
 0  38
Bajpur News: केजीएम फॉम शोरूम में चोरों ने ढाई लाख की नगदी उडाई। 

रिपोर्टर: आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर /उधमसिंह नगर: राष्ट्रीय राजमार्ग 74 काशीपुर रोड स्थित ग्राम महेशपुरा में केजीएम फोम के शोरूम में छत के ऊपर बनी मंम्टी के गेट कुंडा तोड़कर  तीनो चोरों ने अंदर घुसकर गल्ले में रखी ढाई लाख रुपए की नगदी सहित अन्य सामान चोरी करते हुए 6 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। शोरूम स्वामी शकील अहमद ने सुबह 11:00 बजे जब शोरूम के ताले खोलकर शटर उठाया तो सामान विखरा पड़ा था। 6 सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े थे और ढाई लाख रुपए की लगदी गल्ले में नहीं थी। चोरी की सूचना मिलते ही एएसआई सुनील कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए डीपीआर जब चेक किया गया तो उसमें तीन नाबालिक बच्चे चोरी करते दिखाई दिए।

चोरी करते समय तीनों नाबालिक चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए लेकिन डीवीआर तोड़ना भूल गए जिसकी वजह से इन तीनों चोरों का पता चला। जिला रामपुर तहसील स्वार,नगर पंचायत नरपत नगर के निवासी निसार अहमद पुत्र शकील अहमद का केजीएम फॉम के नाम से ग्राम महेशपुरा में रोड पर शोरूम है। रात्रि के 7:00 बजे शोरूम को बंद करके अपने घर चले गए थे सुबह 11:00 बजे जब जाकर शोरूम के ताले खोलकर अंदर जाकर देखा तो सामान विखरा पड़ा था 6 सीसीटीवी कैमरे चोरों द्वारा तोड़ दिए गए थे लेकिन डीवीआर सही सलामत था।

Also Read- UK News: भूमि पूजन के साथ बरहैनी में कलैक्शन सेंटर का निर्माण प्रारम्भ।

निसार अहमद ने बताया एक लाख रुपये गेहूं की फसल के थे बाकी के डेढ़ लाख रुपये शोरूम की बिक्री के थे जो कि आज नैनीताल बैंक में जमा करने थे।वही कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया डीवीआर की मदद से चोरों का पता चल गया है पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करेगी।

  • नाबालिक चोरों ने पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है

बाजपुर।ग्राम महेशपुरा के तीन नाबालिक चोरों ने आतंक मचा रखा है। इससे पूर्व में भी एक दुकान काटी थी एक मंदिर में भी चोरी की। अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके ऊपर कार्रवाई न होने के कारण ही आज यह असली चोर बन गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।