Crime News: एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए चोर, फिर हुआ कुछ ऐसा हाथ ना लगा पैसा।
बेंगलुरु में चोरी के अजीबोगरीब करना में देखने को मिले हैं। यहां चोरों ने एक एटीएम के अंदर से एटीएम मशीन को ही चोरी कर लिया। कर खुशी-खुशी....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
बेंगलुरु में चोरों के द्वारा एक एटीएम के अंदर से एटीएम मशीन को चोरी करने का मामला सामने आया है। यहां चोर एटीएम को चोरी करके फरार हो गए, लेकिन उसमें से रुपए निकालने में नाकाम साबित होते हुए दिखाई दिए।
- ऑटो में लेकर जंगल पहुंचे एटीएम
बेंगलुरु में चोरी के अजीबोगरीब करना में देखने को मिले हैं। यहां चोरों ने एक एटीएम के अंदर से एटीएम मशीन को ही चोरी कर लिया। कर खुशी-खुशी एटीएम मशीन को चोरी करके उसमें से रुपए निकालने की सोच रहे थे लेकिन बाद में नाकाम हो गए। मामले को लेकर बताया गया कि चोर रात के अंधेरे में एटीएम को कहीं से उखाड़ कर ऑटो में रखकर उसको जंगल में ले आए। फिर चोर एटीएम मशीन को काटकर उसमें से रुपए निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन आसपास के लोगों ने जंगल से आवाज आती दिखी तो पास में जाकर देखा कुछ लोग एटीएम मशीन को काट रहे थे। लोगों के पास आने पर चोर मौके से एटीएम मशीन को छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जहां एटीएम मशीन के अंदर से 10 लख रुपए बरामद करने का काम किया गया।
- पहले भी देखे जा चुके ऐसे मामले
बेंगलुरु में हुई घटना के संबंध में बताया गया है कि इससे पहले भी कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमाओं के पास सक्रिय एक चोर गिरोह ने जुलाई में सरजापुर मेन रोड पर स्थित एक एटीएम कियोस्क से 16 लाख रुपये चुरा लिए थे। एटीएम की सुरक्षा एजेंसी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर बेलंदूर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 305 (जो आवासीय घर, परिवहन के साधन या पूजा स्थल में चोरी से संबंधित है) और धारा 331 (जो घर में सेंधमारी या अतिक्रमण से संबंधित है) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
Also Read- Crime News: एक चोरी से चोर बन गए करोड़पति, घर से की करोड़ों की चोरी।
चोरों ने एटीएम कियोस्क में घुसकर गैस कटर का उपयोग करते हुए मशीन को खोला और सिर्फ तीन मिनट के भीतर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें उन्होंने नकदी निकाल ली। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, जिसने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने ऊपरी शरीर को शॉल से लपेटा हुआ था। इसके अलावा, चोरों ने कैमरे की रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए लेंस को पेंट से काला कर दिया।
घटना की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, चोरों ने मशीन के पिछली तरफ से प्रवेश किया और वहां से नकदी चुरा ली। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी है, जबकि एटीएम से चुराए गए पैसे की राशि की पुष्टि की जा रही है।
What's Your Reaction?