Hardoi: मामूली विवाद में चाचा के लड़के को तबल से काटा, मरणासन्न हालत में लखनऊ रेफर।
क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई,जब थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा के लड़के को तबल/ गड़ासा से उसके चचेरे भाई द्वारा बेरहमी
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
अरवल। क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई,जब थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा के लड़के को तबल/ गड़ासा से उसके चचेरे भाई द्वारा बेरहमी से काट डाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिनी उषा पत्नी धर्मपाल राठौर ने बताया कि सुबह लगभग 10:30 बजे उसका पुत्र अनंतराम खेती के कार्य से अपने खेतों की तरफ जा रहा था, तभी पहले से हाथ लगे उषा के जेठ सोनपाल के पुत्र राम जी द्वारा घात लगाकर तबल/ गड़ासा लेकर दौड़ाया गया। राम जी से बचने के लिए अनंत राम गांव के ही श्याम सुंदर पुत्र राम प्रकाश के घर में घुस गया जहां श्याम सुंदर की पत्नी आरती द्वारा भी अनंत राम को बचाने का प्रयास किया गया परंतु राम जी द्वारा अनंतराम पर चार पांच वार किए गए और अनंत राम को मरा जानकर राम जी मौके से भाग निकला।
घटना के संबंध में परिवार वालों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे तेज तर्रार कार्यवाहक थानाध्यक्ष अरवल अमित सिंह द्वारा घटनास्थल का जायजा लेकर गंभीर रूप से घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा लखनऊ रेफर कर दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read- Hardoi : हरदोई में यातायात माह के समापन पर सम्मान समारोह, एसपी ने योगदान देने वालों को दिया सम्मान
What's Your Reaction?