Hardoi News: यातायात सुलभ होने तक वैकल्पिक मार्ग जी०टी० रोड-बांगरमऊ-मल्लावां बिलग्राम मार्ग का ही उपयोग किया जाये - अधिशासी अभियन्ता
राज कुमार मौर्य ने सूचित किया है कि बिलग्राम-कन्नौज मार्ग (एन0एच0-330डी) पर पूर्व निर्मित सेतु जो कि गंगा नदी (मेंहदीघाट) पर ...
हरदोई। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0 राज कुमार मौर्य ने सूचित किया है कि बिलग्राम-कन्नौज मार्ग (एन0एच0-330डी) पर पूर्व निर्मित सेतु जो कि गंगा नदी (मेंहदीघाट) पर स्थित है, के क्षतिग्रस्त हो जाने के फलस्वरूप भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबन्धित कर दिया गया है।
जिसके कारण जी०टी० रोड, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे एवं तेर्वा की तरफ से बिलग्राम एवं हरदोई की ओर आने वाले समस्त भारी वाहन म्योढ़ा भदार कुसुमखोर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) से गुजर रहे हैं। म्योढ़ा भदार कुसुमखोर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) पर भी किमी0 10, 17, 18 में 05 पुलियों का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। जिसके कारण मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति एवं दुर्घटना की प्रबल सम्भावना बनी हुयी है एवं पुलियों के निर्माण कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
अतः उक्त दोनों मार्ग वर्तमान में यातायात हेतु सुगम नहीं है। जी०टी० रोड, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे एवं तेर्वा की तरफ से बिलग्राम एवं हरदोई की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों के लिये वर्तमान में वैकल्पिक मार्ग के रूप में जी०टी० रोड-बांगरमऊ-मल्लावां बिलग्राम मार्ग उपलब्ध है। भारी वाहनों के आवागमन हेतु उक्त दोनों मार्गाे पर यातायात सुलभ होने तक वैकल्पिक मार्ग जी०टी० रोड-बांगरमऊ-मल्लावां बिलग्राम मार्ग का ही उपयोग किया जाये।
What's Your Reaction?