Hardoi News: जिलाधिकारी ने की नेत्र अस्पताल की समिति के साथ बैठक।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में मरम्मत का आवश्यक कार्य कराया जाये। उपकरणों की खरीद से पूर्व मेडिकल कॉलेज के सीएमएस व अस्पताल में कार्यरत.....
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गन्ना नेत्र चिकित्सालय हरदोई की समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में मरम्मत का आवश्यक कार्य कराया जाये। उपकरणों की खरीद से पूर्व मेडिकल कॉलेज के सीएमएस व अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर से सलाह कर ली जाये। आँखों के ऑपरेशन की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। नेत्र परीक्षण की व्यवस्था को सुचारु रखा जाये। चादर व पर्दे आदि की खरीद की जाये।
अस्पताल की भूमि का किराया लोक निर्माण विभाग की दरों पर लिया जाये। अस्पताल में चौकीदार की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता, केन ग्रोवर्स सोसाइटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख भरखनी धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?