Lucknow News: अब 'अरब जगत' भी देखेगा ‘यूपी का ठाठ’- दुबई में 28 अप्रैल से 1 मई के मध्य आयोजित होने वाले अरेबियन ट्रैवल मार्ट (एटीएम) में यूपी की टूरिज्म ऑफरिंग्स होंगी शोकेस। 

सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुरू की तैयारी, 50 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में पंडाल का होगा संचालन...

Apr 5, 2025 - 14:21
Apr 5, 2025 - 14:22
 0  56
Lucknow News: अब 'अरब जगत' भी देखेगा ‘यूपी का ठाठ’- दुबई में 28 अप्रैल से 1 मई के मध्य आयोजित होने वाले अरेबियन ट्रैवल मार्ट (एटीएम) में यूपी की टूरिज्म ऑफरिंग्स होंगी शोकेस। 
  • सूफी सर्किट, रिवर टूरिज्म, हेल्थ व वेलनेस टूरिज्म तथा ईको व रूरल टूरिज्म के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों की दी जाएगी जानकारी 
  • कन्नौज के इत्र की महक के साथ आगरा समेत प्रदेश के भव्य महलों व समृद्ध कला-संस्कृति की भी देखने को मिलेगी झलक
  • वृंदावन के मयूर नृत्य,  झांसी के बुंदेली नृत्य तथा लखनऊ के कथक नृत्य समेत कई प्रस्तुतियों का होगा प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने प्रदेश के पर्यटन को नया आयाम दिया है। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक विरासतों से समृद्ध उत्तर प्रदेश के ‘ठाठ’ का दर्शन अब जल्द ही अरब जगत भी बड़े स्तर पर करने जा रहा है। 

दुबई में 28 अप्रैल से एक मई के मध्य वैश्विक तौर पर प्रसिद्ध अरेबियन ट्रैवल मार्ट (एटीएम) का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में, सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग यहां यूपी की टूरिज्म ऑफरिंग्स को शोकेस करने की तैयारी कर रहा है। 

 योजना के तहत, दुबई स्थित अरेबियन ट्रैवल मार्ट के वेन्यू पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा रोड शो तथा 50 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में भव्य पंडाल का संचालन किया जाएगा। यहां सूफी सर्किट, रिवर टूरिज्म, हेल्थ व वेलनेस टूरिज्म तथा ईको व रूरल टूरिज्म के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों की जानकारी दी जाएगी। 

इसके साथ ही, कन्नौज के इत्र की महक के साथ आगरा समेत प्रदेश के भव्य महलों व समृद्ध कला-संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। वहीं, वृंदावन के मयूर नृत्य, झांसी के बुंदेली नृत्य तथा लखनऊ के कथक नृत्य समेत कई प्रकार की प्रस्तुतियों का प्रदर्शन होगा।   

  • बी2बी तथा बी2जी बैठकों का होगा संचालन

पर्यटन विभाग द्वारा दुबई में आयोजित होने वाले अरेबियन ट्रैवल मार्ट एग्जिबिशन में यूपी की थीम पर बेस्ड भव्य पंडाल का संचालन करेगा। इस दौरान जिस पंडाल की स्थापना व संचालन किया जाएगा वह विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। यहां बी2बी व बी2जी बैठकों का संचालन हो सकेगा। यहां पर्यटन विभाग की वेबसाइट व मोबाइल ऐप को भी प्रमोट किया जाएगा तथा इनके जरिए मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। 

अरेबियन ट्रैवल मार्ट में उत्तर प्रदेश के शानदार पर्यटन आकर्षणों का अनुभव किया जा सकेगा।  इसमें इत्र पर्यटन-भारत की इत्र राजधानी,  सूफी सर्किट,  उत्तर प्रदेश की शाही विरासत, स्मारक- किले व आगरा की शान, पर्यावरण व ग्रामीण पर्यटन, पारंपरिक स्वास्थ्य और कल्याण पर्यटन- यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र तथा नदी पर्यटन जैसी थीम व फोकस एरिया को प्रमोट किया जाएगा। आकर्षक एंट्री गेट्स, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले तथा सेल्फी प्वॉइंट्स समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं यहां आगंतुकों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

Also Read- Lucknow News: मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • उत्तर प्रदेश की समृद्ध विरासत की दिखेगी झलक

अरेबियन ट्रैवल मार्ट के एग्जिबिशन में संचालित होने वाले उत्तर प्रदेश के पंडाल में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी लोगों को देखने को मिलेगी। यहां पर मथुरा-वृंदावन के मयूर नृत्य, सोनभद्र व लखीमपुर के ट्राइबल डांस, झांसी के बुंदेली लोक नृत्य, तथा लखनऊ के कथक नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रकार के गायन व संगीत प्रस्तुतियों का मंचन भी किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की झलक अरब जगत के लोग देख सकेंगे। स्टाल पर जनता व आगंतुकों के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन गंतव्यों से जुड़े ब्रोशर, ब्रांडेड बैग तथा ब्रांडेड पेन ड्राइव दी जाएगी जिसमें पर्यटन विभाग से जुड़ी फिल्म और यूपी मानचित्र समेत टूरिज्म ऑफरिंग्स व टूर प्लान से जुड़ी जानकारियां होंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।