Uttarakhand: धान तोल केंद्रों ने 3 करोड़ 85 लाख का भुगतान कर दिया: राजेश कुमार

साथ ही किसानों ने बताया धान तोल की रफ्तार भी धीमी चल रही है। इस दौरान आ रही दिक्कत को लेकर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने मंडी सचिव कैलाश शर्मा को तत्काल मौके पर बुलाए

Nov 4, 2024 - 20:42
 0  25
Uttarakhand: धान तोल केंद्रों ने 3 करोड़ 85 लाख का भुगतान कर दिया: राजेश कुमार

किसानो की धान तोल केंद्रों पर हो रही परेशानियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे: राजेश कुमार

Bazpur- Udham Singh Nagar News INA.

आमिर हुसैन

मंडी धान तौल केंद्र का पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार निरीक्षण किया। प्रतिष्ठित किसान सुशील सिंघला ने किया इस दौरान किसानों को हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। किसान जशनदीप सिंह बेदी ने बताया मोस्चर को लेकर के धान तोल में दिक्कत आ रही है। साथ ही किसानों ने बताया धान तोल की रफ्तार भी धीमी चल रही है। इस दौरान आ रही दिक्कत को लेकर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने मंडी सचिव कैलाश शर्मा को तत्काल मौके पर बुलाए एवं खाद्य इंस्पेक्टर सुरभि संध्या व बलवंत को भी बुलाया गया व क्रय केंद्र की यूसीएफ तोल केंद्र एवं खाद्य विभाग के तीनों मशीनों में अलग-अलग मोस्चर की रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की है। किसानों को हो रही दिक्कत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Also Read: Bijnor: गाजियाबाद में वकीलों के मामले को लेकर ग्रामीण न्यायालय के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन

इस दौरान मार्केटिंग खाद्य इंस्पेक्टर सुरभि चौहान ने बताया कि अब तक 9610 कुंतल धान की खरीदारी की गई है। इस के एवरेज में एक करोड़ 31 लख रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। एवं तोल केंद्र प्रथम द्वितीय व तृतीय तुलाई केंद्र प्रभारी राम सिंह ने बताया अब तक 11090 कुंतल धान तूल चुका है। जिसकी भुगतान राशि दो करोड़ 55 लाख 7000 रुपए आना अभि शेष है। पूर्व राज्य चर्चा मंत्री राजेश कुमार ने बताया बाजपुर विकासखंड के तौल केंद्र जो अलग-अलग लगे हैं अब तक कुल धान की 39741 कुंतल खरीदारी हो चुकी है।

पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने किसानों के हित के लिए समय पर गन्ना भुगतान करवाया है साथ ही धान का भुगतान भी हो रहा है। जो भी अधिकारी बेवजह किसानों को परेशान करेंगे उनकी शिकायत उच्चअधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय तक की जाएगी पुष्कर सिंह धामी की सरकार किसानों के लिए समस्या नहीं समाधान है। इस दौरान किसान जसबीर सिंह पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता,प्रिंस ढिल्लों,जश्न बाजवा,अमित चौहान,कर्मजीत सिंह, आदि थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow