Uttarakhand News: राशन विक्रेताओं ने ई-पास मशीन के विरोध में सीएम को भेजा ज्ञापन।
सरकार की नई राशन वितरण ई-पास मशीन के विरोध में आक्रोशित राशन विक्रेताओं ने आदर्श राशनिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय ...
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सरकार की नई राशन वितरण ई-पास मशीन के विरोध में आक्रोशित राशन विक्रेताओं ने
आदर्श राशनिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कालरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डा अमृता शर्मा को सौपकर कार्रवाई करने की मांग की।आदर्श राशनिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कालरा ने बताया उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा खादय विभाग ने राज्य के 13 जिलों में से सिर्फ दो जिले हरिद्वार व उधमसिंहनगर में राशन वितरण की नई व्यवस्था ई पास मशीन द्वारा लागू की गई है। विधानसभा के समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता इस नई व्यवस्था का विरोध करते है। नई व्यवस्था को इस में समझने व सिखने में कुछ समय की आवश्यकता है।ऐसे में बिना प्रशिक्षण के वितरण करेगें तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिस कारण राशन कार्ड धारकों में रोष उत्पन्न होगा।
जिससे उपभोक्ताओं के द्वारा हम विक्रेता के विरूद्ध शिकायतें भी होगी।राशन विक्रेता माह अप्रैल 2025 का राशन सुचारू रूप से राशन वितरण नहीं कर पायेंगे।उधमसिंहनगर जिले के किच्छा तहसील में जिन दो दुकानों पर ई पास मशीन ट्राइल के रूप में लगाई है उनके द्वारा बताया गया कि एक राशन कार्ड धारक को राशन वितरण करने में लगभग 15-20 मिनट का समय लग रहा है।अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
Also Read- Palwal News: जिले की मंडियों में अनाज की बोरियों का उठान हुआ शुरू।
आंगनबाड़ी राशन का भी भुगतान अभी तक भी नहीं हो पाया है।कारोना काल के समय का पीएम जेकेवाई कई माह का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।गोदामों में धर्म काटों की व्यवस्था अभी तक नही हुई है।यह व्यवस्था गोदामो पर पहले होनी चाहिए थी।नई व्यवस्था सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ की दुकानो पर लागू करने का विचार करना चाहिये था। इस मौके पर मदन मोहन आजाद, रम्मी शर्मा,रवि गोयल,मो0 अकरम,तौफीक अहमद,दिलेर सिंह रंधावा,रोहित चोपड़ा, कपिल ग्रोवर,विक्रम सिंह, बलविंदर सिंह,रतन सिंह, देशराज,अजय गुप्ता आदि थे।
What's Your Reaction?