Varanasi News: CM योगी ने किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन, CM के हाथों चॉकलेट पाकर उछल पड़े बच्चे, श्रद्धालुओं का किया अभिवादन 

CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर दर्शन के उपरांत जब निकलने लगे तो रास्ते में उन्हें कुछ बच्चे दिखे। CM ने सभी को अपने पास बुलाया। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। फि....

May 12, 2025 - 22:04
 0  42
Varanasi News: CM योगी ने किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन, CM के हाथों चॉकलेट पाकर उछल पड़े बच्चे, श्रद्धालुओं का किया अभिवादन 

By INA News Varanasi. 

वाराणसी: CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ सोमवार को काशी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम व 'काशी कोतवाल' काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की।CM योगी (Yogi) ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। CM ने काल भैरव मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की। 

  • CM से चॉकलेट पाकर उछल पड़े बच्चे

CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर दर्शन के उपरांत जब निकलने लगे तो रास्ते में उन्हें कुछ बच्चे दिखे।CM ने सभी को अपने पास बुलाया। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। फिर एक-एक कर सभी बच्चों को चॉकलेट दी। CM के हाथ से चॉकलेट पाकर बच्चे उछल पड़े। 

  • लस्सी बना रहे बच्चे का जाना हाल

काल भैरव मंदिर दर्शन करके लौट रहे CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ की नजर एक बच्चे पर गयी।उन्होंने देखा कि बच्चा दुकान पर लस्सी बना रहा है। यह देख CM उसके पास पहुंच गए। उसका हालचाल जानते हुए पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। CM ने उसे चॉकलेट भी दिया और खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा। दुकान पर बैठे लोगों से भी CM ने कुशलक्षेम जाना।दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow