Warning: स्मोक सिटी बना दिल्ली, हवा में 30 सिगरेट पीने के बराबर जहर, AQI 500 के पार, स्कूल-कॉलेज बंद, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट

301-400 लेवल पर 11-15 और 201-300 एक्यूआई पर शरीर में जो जहर पहुंचता है वो 6-10 सिगरेट पीने के बराबर है। इसके अलावा 101-200 लेवल 3-5, 51-100 AQI लेवल 1-2 सिगरेट पीने के बराबर है। 0-50 AQI लेवल को अच्छा माना जाता है। इसके आधार पर आप अ...

Nov 20, 2024 - 00:08
 0  38
Warning: स्मोक सिटी बना दिल्ली, हवा में 30 सिगरेट पीने के बराबर जहर, AQI 500 के पार, स्कूल-कॉलेज बंद, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट

By INA News Delhi.

सोमवार (18 नवंबर) को दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक और दिल्ली एनसीआर वालों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज 19 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शाम और रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच दिल्ली धीरे धीरे गैस चैंबर में तब्दील होती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा के जो हालात उसकी तुलना सिगरेट के धुएं से करें तो आंकड़े चौंकाने वाले हैं। अगर AQI 500 या उससे अधिक है इसका मतलब है पॉल्यूशन का लेवल गंभीर स्तर पर पहुंच गया है और 30 से अधिक सिगरेट पीने के बराबर जहर आपके शरीर में पहुंच रहा है।

वहीं, 450-500 एक्यूआई 25-30 सिगरेट और 401-450 AQI 16-20 सिगरेट पीने के बराबर है। इसके अलावा 301-400 लेवल पर 11-15 और 201-300 एक्यूआई पर शरीर में जो जहर पहुंचता है वो 6-10 सिगरेट पीने के बराबर है। इसके अलावा 101-200 लेवल 3-5, 51-100 AQI लेवल 1-2 सिगरेट पीने के बराबर है। 0-50 AQI लेवल को अच्छा माना जाता है। इसके आधार पर आप अपने शहर का हाल जान सकते हैं। इसके लिए अपने शहर का AQI देखें और नीचे दी गई ग्राफिक से वहां की जहरीली हवा का स्तर जान सकते हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार को औसत 494 था जो अभी तक का सबसे ज्यादा था, लेकिन मंगलवार की सुबह 3:00 बजे दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 495 तक पहुंच गया। दिल्ली पूरी तरह गैस चैंबर बन चुकी है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 500 या उससे ज्यादा तक पहुंच चुका है।

दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया ने घोषणा की है कि शनिवार, 23 नवंबर तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। 25 नवंबर 2024 से नियमित कक्षाएं फिजिकल मोड में फिर से शुरू होंगी। परीक्षाओं और साक्षात्कारों का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा। वहीं एक्यूआई बढ़ने से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वायु प्रदूषण के संबंध में एक अद्यतन सलाह जारी की। सलाह में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मौजूदा स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और कमजोर समूहों और जोखिम वाले व्यवसायों के बीच जागरूकता बढ़ाने की सिफारिशें शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी नजर आ रही है। रेलवे ने कहा कि 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और नौ ट्रेनों को रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Deoband: व्यापारी के यहां जीएसटी टीम की छापेमारी, हड़कंप मचा, कवरेज करने पहुंचे मीडियकर्मी से व्यापारियों ने की अभद्रता

19 नवंबर को सुबह 05:30 बजे दिल्ली के सफदरजंग और पालम में दृश्यता 600 मीटर से 4 400 मीटर दर्ज की गई। राजधानी में खतरनाक प्रदूषण ने स्वास्थ्य की इमरजेंसी लगा दी है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 494 दर्ज किया गया, जोकि अति गंभीर श्रेणी में है। यह इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई रहा। वहीं, रविवार की तुलना में 53 सूचकांक अधिक रहा। उधर, अशोक विहार, बवाना, द्वारका सेक्टर आठ समेत 12 इलाकों में एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। पालम एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया रहा।

यहां सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 100-150 मीटर दर्ज की गई। सफदरजंग एयरपोर्ट पर भी दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई जोकि शाम पांच बजे सफदरजंग में 200 मीटर और पालम में 700 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इससे सड़कों पर आवाजाही पर असर पड़ा। दिल्ली NCR में एयर पॉल्यूशन पर लगाम लगाने के लिए ग्रैप-4 लागू है, प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ही ये ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-ग्रैप) बनाया गया है। इसके जरिए एयर प्रदूषण के अलग-अलग चरणों में इसे कम करने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई जाती हैं। AQI 200 से अधिक जाने पर ग्रैप का पहला चरण लागू होता है। 300 पार होने पर दूसरा चरण और 400 होने पर चौथा और सबसे सख्त चरण लागू किया जाता है। वर्तमान में दिल्ली में यही चरण लागू है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow