PM मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे के समर्थन में आए साधु-संत, सियासी हलचल बढ़ी
महामंडलेश्वर ने कहा कि मतदान करना हर किसी की स्वतंत्रता है, इसको भी मुस्लिम मौलाना नियंत्रित करना चाहते हैं। इसलिए हिंदुओं को भी देश, धर्म और सनामत की रक्षा करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए। मथुरा-...
By INA News Delhi.
साधु-संतों ने प्रधानमंत्री के एक हैं तो सेफ हैं के आह्वान का खुलकर समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर सज्जाद नोमानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले नोमानी वीडियो में महाराष्ट्र के मुसलमानों से कह रहे हैं भाजपा का साथ देने वालों का हुक्का पानी बंद होना चाहिए। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वार स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि एक एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सभी फलते-फुलते रहेंगे।
महामंडलेश्वर ने कहा कि मतदान करना हर किसी की स्वतंत्रता है, इसको भी मुस्लिम मौलाना नियंत्रित करना चाहते हैं। इसलिए हिंदुओं को भी देश, धर्म और सनामत की रक्षा करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए। मथुरा-वृंदावन में जुटे साधु-संतों ने एक स्वर में कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू समाज देश और सनातन धर्म के हित को ध्यान में रखकर मतदान करे। अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार मुस्लिम मौलवी, मौलाना, कट्टरपंथियों और मदरसों के जरिये मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है।
उनसे भाजपा को वोट नहीं करने की अपील की जा रही है और राष्ट्र विरोधी दलों के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। उससे जरूरी है कि हिंदू भी एकजुट होकर सनातन धर्म के लिए काम करने वाली पार्टी का समर्थन करें। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने कहा कि सज्जाद नोमानी का बयान निंदनीय है। उन्होंने बांटने वाला काम किया है। उन्होंने जो कहा है वह देशद्रोह में आता है।
मतदान करना हर व्यक्ति की स्वतंत्रता है। हुक्का पानी बंद कर क्या आप व्यक्ति के वोट देने के अधिकार को छीनना चाहते हैं। वाराणसी में दुर्गा मातृ छाया शक्तिपीठ की संस्थापिका साध्वी गीतांबा तीर्थ ने कहा कि हिंदुओं को भी एकजुट होकर मतदान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जातियों में बंटकर नहीं, बल्कि सनातनी बनकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम एकजुट होकर एक पार्टी के लिए वोट करते हैं, उसी तरह से हिंदुओं को भी एकजुट होकर सनातन धर्म का उद्धार करने, उसे आगे ले जाने और उसके लिए जूझने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
What's Your Reaction?