पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर फटा, अस्पताल में भर्ती

पुलिस इस पथराव मामले में आरोपियों की तलाश करे। काटोल से अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं। वो यहां से मौजूदा विधायक भी हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चरण सिंह ठाकुर को उतारा है।

Nov 20, 2024 - 00:23
 0  45
पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर फटा, अस्पताल में भर्ती

By INA News New Delhi.

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला हुआ है। इस हमले में वो जख्मी हो गए हैं। उनका सिर फट गया है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देशमुख नागपुर काटोल में चुनावी सभा को संबोधित करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ। पथराव किसने किया, अभी ये स्पष्ट नहीं है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।  इस मामले को लेकर बीजेपी का दावा है किये एक स्टंट है। बीजेपी का आरोप है कि सहानुभूति पाने के लिए अनिल देशमुख ने खुद पर हमला कराया है। बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि हो सकता है अनिल ने सहानुभूति पाने के लिए अपने ही लोगों से पथराव करवाया हो।

यह भी पढ़ें: Warning: स्मोक सिटी बना दिल्ली, हवा में 30 सिगरेट पीने के बराबर जहर, AQI 500 के पार, स्कूल-कॉलेज बंद, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट

बीजेपी ने मांग की है कि पुलिस इस पथराव मामले में आरोपियों की तलाश करे। काटोल से अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं। वो यहां से मौजूदा विधायक भी हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चरण सिंह ठाकुर को उतारा है।

सलिल देशमुख एनसीपी (शरद पवार) के प्रत्याशी हैं। शनिवार को काटोल मेंआम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सलिल के प्रचार के लिए किया था।  पार्टी नेता पर हुए हमले को लेकर एनसीपी (शरद गुट) ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। पार्टी की ओर से एक पोस्ट में कहा गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: PM मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे के समर्थन में आए साधु-संत, सियासी हलचल बढ़ी

इसका उदाहरण आज उस वक्त देखने को मिला जब चुनाव संपन्न कराकर घर लौटते वक्त राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कायराना हमला हुआ। इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) निंदा करती है।  इस दौरान उन्होंने कहा, नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों से बातचीत कर किसान विरोधी गठबंधन को उजागर किया। वहीं, रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी प्रत्याशी चरण सिंह ठाकुर के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला था।

शिवराज ने कहा, दिवंगत बाल ठाकरे को अपने बेटे को सत्ता के लिए विचारधारा से भटकते देखकर दुख हो रहा होगा। सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, किसान विरोधी और विदर्भ विरोधी गठबंधन सरकार से लोग तंग आ चुके हैं। आने वाले चुनाव में लोग वोट देकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे। एक अन्य सभा में अनिल देशमुख ने बेटे के लिए वोट मांगे थे। उन्होंने काटोल नरखेड विधानसभा क्षेत्र के खैरगांव के ग्रामीणों से मुलाकात की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow