जब जब भक्तों पर विपदा आई है प्रभु उनका तारण करने जरुर आए हैं- डां कौशलेंद्र महाराज 

सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है। कृष्ण....

Nov 12, 2024 - 19:02
 0  22
जब जब भक्तों पर विपदा आई है प्रभु उनका तारण करने जरुर आए हैं- डां कौशलेंद्र महाराज 


सोनहरा गोण्डा: बुधई पुरवा सोनहरा ग्राम में भागवत कथा के सातवां दिन  कथावाचक डां. कौशलेंद्र महाराज ने कथा की शुरूआत करते हुए। सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। सुदामा जी जितेंद्रिय एवं भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते। गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मग्न रहते। पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार बार आग्रह करती कि आपके मित्र तो द्वारकाधीश है।

उनसे जाकर मिलो शायद वह हमारी मदद कर दें। सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है। कृष्ण यह सुनकर नंगे पैर दौङकर आते हैं और अपने मित्र को गले से लगा लेते । उनकी दीन दशा देखकर कृष्ण के आंखों से अश्रुओं की धारा प्रवाहित होने लगती है। सुदामा जी को सिंघासन पर बैठाकर कृष्ण जी सुदामा के चरण धोते हैं। सभी पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं। सुदामा जी विदा लेकर अपने स्थान लौटते हैं तो भगवान कृष्ण की कृपा से अपने यहां महल बना पाते हैं लेकिन सुदामा जी अपनी फूंस की बनी कुटिया में रहकर भगवान का सुमिरन करते हैं। इस लिए कहा गया है कि जब जब भक्तों पर विपदा आई है प्रभु उनका तारण करने जरुर आए हैं। अगले प्रसंग में शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई, जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंचते है। 

भगवान की कथा सुन कर बहुत सारी प्रेरणा बहुत सारा ज्ञान प्राप्त होता है- ज्योतिष गुरू पंडित अतुल*

ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री ने कहा कि कथा के माध्यम से भगवान की भागवत कथा सुनते है हम बच्चों को भगवान की कथा सुन कर बहुत सारी प्रेरणा बहुत सारा ज्ञान प्राप्त होता है। इसलिए जो बचपन में कथा सुनते है उनका पूरा जीवन संवरता है। जीवन संवर जाए जीवन सत्मार्ग पर चले इसलिए भगवान की कथा जब अवसर मिले तभी से प्रारम्भ कर देनी चाहिए।

जितना जल्दी अवसर मिल जाए। हम राम कृष्ण को पूजते है भगवान श्री राम की हम पूजा करते है श्याम सुंदर भगवान की हम पूजा करते है दोनों ही जो है अपने –अपने माता – पिता को बड़ा स्नेह करते है और उनका आदर करते है। महाराज ने कहा कि अगर फसल में बीज की देखभाल ढंग से न की जाए, सही से पानी न दिया जाए तो खेत में फसल खराब हो जाती है। और बच्चों में संस्कार की केयरिंग न की जाए तो आने वाली नसल खराब होती है।

Also Read- Prayagraj News: महाकुंभ में पहली बार विकसित किया जा रहा है चैटबॉट 'कुंभ सहायक'- नेवीगेशन, पार्किंग व रुकने के स्थान समेत सभी जानकारियां होंगी उपलब्ध।

कई बार जवानी में हम लोग इन सब की केयर नहीं करते है हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन धीरे धीरे जब फर्क पड़ने लगता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। और तब यही कहावत सिद्ध होती है अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। मुख्य यजमान शोभाराम विश्वकर्मा उर्मिला देवी विश्वकर्मा विनय टेंट हाउस ने बताया की बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है सभी जनमानस ने निवेदन किया कि प्रसाद लेने जरूर पधारे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।