UP News: ‘AI प्रज्ञा’ प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवाओं तक नई तकनीकों का ज्ञान पहुंचा रही योगी सरकार। 

सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम....

Jun 14, 2025 - 10:28
 0  61
UP News: ‘AI प्रज्ञा’ प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवाओं तक नई तकनीकों का ज्ञान पहुंचा रही योगी सरकार। 
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा एवं नई उभरती तकनीकों में बनाएगा दक्ष
  • पहले चरण में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान किया गया प्रदान, 1M1B संस्था के सहयोग से आयोजित हो रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी का हब बनाने और प्रदेश में एआई स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में ‘AI प्रज्ञा’ नामक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग/राज्य समन्वयक, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CeG) नेहा जैन तथा प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। नेहा जैन ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा एवं नई उभरती तकनीकों में दक्ष बनाएगा। इससे उन्हें भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सीएम योगी की मंशा है कि इस तरह के नवाचारात्मक प्रशिक्षण प्रदेश के अन्य आईटीआई संस्थानों में भी संचालित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके।

  • पहले चरण में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिला लाभ

कार्यक्रम के दौरान राज कुमार यादव, प्रधानाचार्य, आईटीआई अलीगंज ने कहा कि ‘AI प्रज्ञा’ कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इससे उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को सीखने का सीधा मौका मिलेगा, जो वर्तमान समय में रोजगार के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्र-छात्राएं भविष्य के औद्योगिक परिवेश में सफलतापूर्वक कदम रख सकेंगे। ‘AI प्रज्ञा’ कार्यक्रम का आयोजन 1M1B (One Million for One Billion) संस्था के सहयोग से किया गया। पहले चरण में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को AI, साइबर सुरक्षा, इमर्जिंग टेक्नोलॉजी तथा प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। 

Also Read- यूपी के नगरीय स्कूलों के स्मार्ट क्लास रूम ला रहे हैं शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल क्रांति, 324.56 करोड़ रूपये से प्रदेश में बना रहा हैं 2,700 स्मार्ट क्लास रूम।

  • इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स, नवाचार व मेंटरशिप के माध्यम से मिल रहा व्यावहारिक प्रशिक्षण

1M1B संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे छात्रों को इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स, नवाचार एवं मेंटरशिप के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने भी इस प्रशिक्षण के प्रति अत्यंत उत्साह दिखाया और कहा कि पहली बार उन्हें ऐसी तकनीकें सीखने का अवसर मिला है जो सीधे औद्योगिक जरूरतों से जुड़ी हैं। इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अधिकारीगण तथा सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CeG) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में निर्भय कुमार सिंह, कार्यदेशक एवं अन्य कर्मचारियों के योगदान की प्रधानाचार्य ने सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।