हरदोई: जनसुनवाई में 103 शिकायतों को सुना गया, एसपी ने दिए शीघ्र निस्तारण के निर्देश

Jul 29, 2024 - 23:41
 0  42
हरदोई: जनसुनवाई में 103 शिकायतों को सुना गया, एसपी ने दिए शीघ्र निस्तारण के निर्देश

हरदोई।
सोमवार को एसपी कार्यालय में लगभग 103 शिकायतों को सुना गया और एसपी ने इनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याएं लेकर आये थे, जिन्हें गहनता से एसपी नीरज कुमार जादौन ने सुना और उनके जल्द निराकरण के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को संवेदनशीलता से सुना जाए और कानूनी तौर पर उनका निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। फरियादियों की शिकायत दर्ज करने के बाद उन्हें रिसीविंग भी दी जाए ताकि उसका रिकॉर्ड हो।

यह भी पढ़ें - नाबालिग का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच के लिए 3 टीमें गठित

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अपनी शिकायतों को लेकर सबसे पहले संबंधित थाने जाएं, यदि वहां उनकी समस्या का निराकरण न हो तो ऐसी स्थिति में पीड़ित जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उनकी समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow