Hardoi News: निजी ख़र्च पर17 बसों सहित अन्य वाहनों पर 1100 यात्रियों को महाकुंभ स्नान हेतु किया रवाना,स्नानार्थियों ने दिया अजय कुमार सिंह 'आदित्य' को आशीर्वाद।
तहसील सण्डीला क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व बीजेपी BJP नेता अजय कुमार सिंह आदित्य ने गुरुवार को क्षेत्र के उन गरीब परिवार के बुजुर्गों ....
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
Hardoi News: तहसील सण्डीला क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व बीजेपी BJP नेता अजय कुमार सिंह आदित्य ने गुरुवार को क्षेत्र के उन गरीब परिवार के बुजुर्गों (महिलाओं/पुरुषों) को महाकुंभ Maha Kumbh में स्नान हेतु अपने निजी खर्च के साथ 17 बसों में बिठाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सभी को रवाना किया।इस अवसर पर उनके सहयोगियों ने बताया कि श्री सिंह कई वर्षों से लोगों की सेवा में प्रयासरत हैं।
चाहे निर्धनों को कंबल बांटना हो या माता और बहनों को स्वास्थ्य सेवाएं देनी हैं जैसे वृद्धा पेंशन है विधवा पेंशन आदि विभिन्न सरकारी योजनाओं को वह पात्र लोगों की लाभान्वित करवाने के प्रयास करते रहते हैं। इसके साथ-साथ वह एक देशभक्त भी है आज दिनांक 23/01/2025 को उन लोगों को महाकुंभ भेजने के लिए जो लोग आर्थिक रूप से निर्धन है महाकुंभ नहीं जा सकते वृद्ध है।
महिला है बच्चे हैं युवक हैं निशुल्क बस यात्रा उसके साथ-साथ बस के अंदर जेब खर्च खाना पीना की व्यवस्था की लगभग उन्होंने 17 बसों सहित अन्य निजी चार पहिया वाहनों में 1100 यात्रियों को सुरक्षित रूप से बैठाकर बुजुर्गों के पैर छूकर उन्हें रवाना किया।इस दौरान भक्तगणों ने बताया कि यदि श्री सिंह विधायक बन जाएं तो गरीबों के जीवन स्तर में अवश्य सुधार आएगा।
What's Your Reaction?