Hardoi News: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मानव श्रंखला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा Road safety का सन्देश।
राजकीय इण्टर कालेज Govt. Inter College के प्रांगण मे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर सड़क सुरक्षा Road safety के...
- सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन पूरी गंभीरता से करना चाहिएः-जिलाधिकारी
- अपने आस-पास के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति करे जागरूकः-पुलिस अधीक्षक
Hardoi News: राजकीय इण्टर कालेज Govt. Inter College के प्रांगण मे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर सड़क सुरक्षा Road safety के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म सभी को दिखायी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज Govt. Inter College मे बड़ी संख्या मे विभिन्न स्कूलों से आये हुये बच्चों, अध्यापकगणों अधिकारीगणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर बच्चों द्वारा मानव श्रखंला का आयोजन किया गया, जिसका उददेश्य यह है कि सड़क सुरक्षा Road safety के प्रति लोगों मे जागरूकता लायी जा सके, जिससे की सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आये। सभी को सड़क सुरक्षा Road safety के नियमों का पालन पूरी गंभीरता से करना चाहिए। उन्होंने नेता जी सुभाष चन्द्र जी के जीवन के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और यातायात के नियमों के पालन हेतु अपने आस-पडोस तथा घर मे लोगों को सड़क सुरक्षा Road safety के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने उद्वबोधन मे कहा कि यातायात नियमों का पालन करते समय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की अनुशासन प्रियता को अपने ध्यान मे रखना होगा।
साथ ही सेप्टी पांइट का भी खयाल रखना होगा, जिससे कि हम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी वि0र0 प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर एआटीओं प्रशासन संजीव सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अधिकारी कर्मचारी व स्कूली बच्चें, अध्यापकगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?