शराब के नशे में आए दिन भाइयों द्वारा भाई को किया जा रहा परेशान, बच्चों के साथ की जा रही मारपीट, पुलिस मौन।
Hardoi News: शराबी भाइयों द्वारा भाई एवं उसके परिवार वालों को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरपालपुर ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
मिघौली/ हरपालपुर। शराबी भाइयों द्वारा भाई एवं उसके परिवार वालों को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरपालपुर पर प्रकाश चंद्र पुत्र प्रेमचंद मिश्रा निवासी ग्राम मिघौली थाना हरपालपुर द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि वह तीन भाई हैं, जिसमें छोटे भाई हरिओम वसीम ओम द्वारा पिता की मृत्यु के बाद हिस्से में आई संपत्ति को बेचने के बाद शराब पीकर आए दिन उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर परिवार को परेशान करने का काम किया जाता है।
प्रकाश चंद्र द्वारा बताया गया कि बीती 16 जुलाई को जब वह कृषि कार्य के लिए अपने खेत पर गया था, तो दोनों भाइयों द्वारा उसके बच्चों के साथ मारपीट की गई, जिससे उसके बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रकाश चंद्र द्वारा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई परंतु अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद होने की बात भी कही गई। अब देखना यहां है कि ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध पुलिस क्या कार्यवाही करती है और पीड़ित को न्याय मिलता है अथवा नहीं।
Also Read- दहेज प्रथा व बलात्कर के आरोपी राजस्व लेखपाल को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
What's Your Reaction?