सम्भल न्यूज़: शहर में जलभराव से एक बस्ती बनी टापू।
उवैस दानिश \ सम्भल। बरसात से जहां जनमानस को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं सम्भल शहर के एक इलाके बरसात मुसीबत का बरसात बनी है बरसात के पानी के भारी जलभराव से बस्ती टापू बन गई है रास्ते बंद हो गए हैं लोग घरों में कैद हो कर रह गए हैं। पूरे इलाके में पानी पानी और सिर्फ पानी से घिरे मकान नजर आ रहे हैं।
शुरुआती बरसात में बस्ती के टापू बनने की तस्वीर सम्भल के तुर्तीपुर इल्हा इलाके से सामने आई है जहां बरसात के बाद भारी जलभराव हुआ है गली मौहल्लों में पानी ही पानी भरा है मकाऩों से लग कर पानी बह रहा है। वहीं जलभराव के बाद आवाजाही थम गई है बेहद जरूरी खाने पीने के सामान लाने को ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं इस दौरान घर से निकल कर जाना और वापस आना भी बेहद रिस्की हो गया है।
गहरे गड्ढे में पैर जाने पर जान जोखिम में पड़ सकती है। जलभराव से जहां बच्चे घरों में कैद हो कर रह गए हैं पशुओं को चारा और खाने पीने का सामान लाना बेहद कठिन हो गया है बच्चे पढ़ने को स्कूल भी नहीं जा रहे हैं। जलजमाव के बाद पैदा खतरे की वजह से बिजली के तार भी लोगो मे ख़ौफ पैदा कर रहे है वहीं लाइट चले जाने पर रात में लोग सो नहीं पा रहे हैं। क्या हैं इस मौहल्ले के हालात? कौन जिम्मेदार? क्या कहते हैं लोग ?देखें पूरी रिपोर्ट में...
What's Your Reaction?